गौतमबुद्धनगर में SIR प्रक्रिया में लापरवाही, 60 बीएलओ और 7 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत सुसंगत धाराओं में कुल 60 बीएलओ एवं 07 सुपरवाइजरों के विरुद्ध एफ.आई.आर. करायी दर्ज
- Omprakash Singh
- 24 Nov, 2025
Noida: गौतमबुद्धनगर में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लापरवाही और नियमों की अनदेखी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के 60 बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) और 7 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को जारी आदेश के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शिकायतें दर्ज कराई गईं।
दादरी विधानसभा में 32 पर कार्रवाई
दादरी विधानसभा क्षेत्र (62-दादरी) के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) और उप जिलाधिकारी (सदर) आशुतोष गुप्ता ने इकोटेक-वन थाना में 32 बीएलओ और एक पर्यवेक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि SIR अभियान के दौरान इन कर्मचारियों ने उदासीनता बरती और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया।
61-नोएडा में 11 बीएलओ 6 पर्यवेक्षकों पर गिरी गाज
इसी तरह 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने दादरी थाना में 11 बीएलओ और 6 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR कराई। आरोप है कि SIR प्रक्रिया के दौरान इन कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया। जेवर विधानसभा क्षेत्र (63-जेवर) के ERO ने भी 17 बीएलओ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इन पर आरोप है कि वे SIR से जुड़े कार्यों को समय पर और नियमानुसार पूरा नहीं कर पाए और उच्चाधिकारियों के निर्देशों को अनदेखा किया। उप जिलाधिकारी जेवर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 63-विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का कार्य न करने वाले व लापरवाही, उदासीनता के साथ-साथ उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना करने वाले कुल 17 बीएलओ के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1950 की धारा 32 के तहत एफआईआर जेवर थाने में की गई है।
दायित्वों का पालन न करने का आरोप
अपर पुलिस आयुक्त (नोएडा) राजीव नारायण मिश्रा के अनुसार, विभिन्न थानों में निर्वाचन कार्यालयों से तहरीरें मिली हैं, जिनमें कर्मचारियों पर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का पालन न करने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 60 से अधिक सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि जिले में SIR की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई थी और यह 4 दिसंबर तक चलेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







