पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 504 बीयर कैन के साथ तीन गिरफ्तार
बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग ने नोएडा में 504 बीयर कैन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। शादी समारोहों से बची बीयर को अवैध तरीके से बेचते थे आरोपी।
- Sajid Ali
- 24 Nov, 2025
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। थाना बिसरख पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 21 पेटी बीयर (कुल 504 कैन) और एक महिंद्रा पिकअप वाहन बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कहां से हुई गिरफ्तारी?
यह कार्रवाई आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी के पास की गई, जहां पुलिस को बीयर सप्लाई की गोपनीय जानकारी मिली थी।
पकड़े गए आरोपी
नाम पता उम्र
विशेष मलिक पुत्र सुभाष मूल निवासी शामली, 32 वर्ष
वर्तमान पता: आम्रपाली
गोल्फ होम्स, गौर सिटी-2
विनायक पुत्र देशवीर मूल निवासी भरतपुर, राजस्थान 23 वर्ष
मोहम्मद असरार अली मूल निवासी अयोध्या, 30 वर्ष
वर्तमान पता: ओखला
फेज-2 दिल्ली
आरोपियों ने कैसे किया काम?
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम इवेंट और शादी समारोह में इस्तेमाल हुई बीयर में से बची हुई बीयर को वाहन में भरकर अपने घर ले आते थे और फिर जान-पहचान वालों को सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।
बरामद सामान
21 पेटी (कुल 504 कैन) बीयर- KIBBA4 ब्रांड (दिल्ली मार्का) और महिंद्रा पिकअप DL1LAQ5177
दर्ज मुकदमा
मामले में थाना बिसरख पुलिस ने धारा 63/72 आबकारी एक्ट के तहत मु०अ०सं० – 917/2025 दर्ज किया है।
प्रशासन की चेतावनी
पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







