घोर लापरवाही; सोसाइटी की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसा रहा बच्चा, बगल में सोता रहा सिक्योरिटी गार्ड
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: सोसायटी में सुरक्षा लापरवाही का वीडियो वायरल, लिफ्ट में फंसा 10 वर्षीय बच्चा, एक घंटे तक नहीं मिली मदद
- Omprakash Singh
- 25 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सोसाइटी की लिफ्ट में एक बच्चा फंस गया और चीखता और चिल्लाता रहा, बाहर ड्यूटी पर सुरक्षाकर्मी सोता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक घंटे तक नहीं मिली मदद
जानकारी के मुताबिक, जे-वन टावर निवासी राजकुमार के 12 वर्षीय बेटा सोमवार को लिफ्ट में करीब एक घंटे तक फंसा रहा, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी अपनी जगह से नदारद थे और दूसरी जगह सोते मिले। बच्चे की चीख-पुकार के बावजूद सहायता के लिए कोई नहीं पहुंचा। परिवार ने बताया कि बच्चे की मां जब गार्ड के केबिन पर मदद मांगने पहुंचीं तो वहां कोई मौजूद नहीं था। कई जगह तलाशने के बाद सुरक्षाकर्मी दूसरे कोने में सोता मिला।
मेंटेनेंस एजेंसी नहीं उठा रही थी फोन
परिजनों का आरोप है कि मेंटेनेंस एजेंसी को कई बार कॉल किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। नाराज होकर परिवार और सोसायटीवासी मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे, तब कहीं जाकर एक कर्मचारी आया और लिफ्ट खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। सोसायटी निवासियों का कहना है कि लिफ्टों का वार्षिक मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) कई महीनों से पेंडिंग है, जिसके चलते लिफ्ट कंपनी सर्विस नहीं दे पा रही है।
बार-बार लिफ्ट हो रही खराब
एओए को बार-बार शिकायत करने के बावजूद एएमसी नहीं कराया गया है, जिसके कारण बार-बार लिफ्ट खराब होने जैसी घटनाएं हो रही हैं। सोसायटी में लगातार बढ़ रही सुरक्षा और मेंटेनेंस लापरवाही से निवासी बेहद नाराज़ हैं और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोसायटीवासियों का कहना है कि एओए के गठन के बाद एफएमएस एजेंसी बदलने से सुरक्षा और मेंटेनेंस दोनों में भारी गिरावट आई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







