निक्की हत्याकांड में 500 पन्नों से अधिक की चार्जशीट दाखिल, जानिए ससुरालियों ने क्यों किया था मर्डर?
पति–ससुराल पक्ष पर हत्या व साजिश का आरोप
- Omprakash Singh
- 25 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में कासना कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में 500 से अधिक पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने चार्जशीट में पति विपिन, जेठ रोहित, ससुर सत्यवीर और सास दया को हत्या और साजिश का आरोपी बनाया है। यह मामला 21 अगस्त को सामने आया था, जब विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या कर दी गई थी। मृतका की बहन कंचन की शिकायत पर कासना कोतवाली में पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने घटना के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लुक्सर जेल भेज दिया था।
चार्जशीट में शामिल प्रमुख साक्ष्य
पुलिस की 500+ पन्नों की चार्जशीट में अस्पताल द्वारा जारी मेमो रिपोर्ट भी शामिल है, जिसमें शुरुआत में निक्की के जलने की वजह सिलेंडर फटना बताई गई थी। हालांकि, पुलिस की जांच में यह दावा संदिग्ध पाया गया। टीम ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और वहां से मिट्टी का नमूना, जले हुए कपड़े, थिनर की बोतल और लाइटर को कब्जे में लिया। यह सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और सोसाइटी से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों को भी दस्तावेजों में जोड़ा गया है।
वीडियो बनाने को लेकर थी नाराजगी
चार्जशीट के अनुसार, आरोपr दया और विपिन को निक्की और उसकी बहन द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने से नाराजगी थी। कई बार मना करने के बाद भी वीडियो बनाना न रोकने पर आरोपी मां–बेटे ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि ससुराल पक्ष ने शुरुआत में इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की, लेकिन जांच में यह कहानी झूठी साबित हुई। निक्की की बहन कंचन ने घटना का एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें निक्की के साथ मारपीट और फिर जलाने की घटना के दृश्य थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और मामला सुर्खियों में आ गया।
आरोपियों को कड़ी सजा दिलाएंगे
बचाव पक्ष के वकील उधम सिंह तोंगड़ व दिनेश कुमार कल्सन ने बताया कि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और वे कोर्ट में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी करेंगे। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने कहा कि "पुलिस ने हत्या और साजिश रचने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। घटना से जुड़े सभी साक्ष्य इसमें शामिल किए गए हैं।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







