नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच पूरी, जल्द मिल सकता है DGCA का लाइसेंस- कल निरीक्षण कर सकते हैं मुख्यमंत्री योगी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच पूरी, BCAS टीम ने दूसरे दिन भी मानकों की जांच की। DGCA जल्द जारी कर सकता है एयरोड्रम लाइसेंस। कल सीएम योगी निरीक्षण करेंगे।
- Amit Mishra
- 26 Nov, 2025
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्द ही उड़ान भरने की मंजूरी मिल सकती है। मंगलवार को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की टीम ने लगातार दूसरे दिन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और सभी आवश्यक मानकों का परीक्षण पूरा कर लिया। टीम अब जल्द ही अपनी रिपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को सौंपेगी, जिसके बाद एयरोड्रम लाइसेंस जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, सभी प्रमुख सुरक्षा मानकों की जांच सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और अगर रिपोर्ट में कोई गंभीर कमी नहीं मिलती है, तो इस सप्ताह DGCA हवाई अड्डे को अंतिम अनुमति दे सकता है।
सुरक्षा कवायद: दो दिनों में पूरी हुई जांच
दूसरे दिन BCAS टीम ने एंट्री गेट, बैगेज स्कैनिंग सिस्टम, बोर्डिंग पॉइंट, सुरक्षा उपकरण, कमांड सेंटर, एयरसाइड एरिया, टर्मिनल भवन जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम ने यह भी देखा कि सीआईएसएफ जवानों की तैनाती मानक के अनुरूप है या नहीं। टीम ने यात्रियों की सुरक्षा जांच प्रणाली, बैगेज चेकिंग मशीनों और टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी तंत्र का परीक्षण भी किया।
पूरे परिसर पर CCTV की निगरानी
एयरपोर्ट के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में लगे CCTV मॉनिटरिंग सिस्टम की भी जांच की गई। टीम ने यह सुनिश्चित किया कि रनवे, टर्मिनल, टैक्सी स्टैंड, एयरसाइड मूवमेंट सभी गतिविधियां कैमरों की कवरेज में हों।
अधिकारी बोले- तैयारियां लगभग पूरी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने कहा “BCAS की जांच पूरी हो चुकी है। एयरपोर्ट संचालन से पूर्व सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट भेजेगी।”
कल एयरपोर्ट पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम में संशोधन किया गया है और अब मुख्यमंत्री केवल दो स्थानों पर जाएंगे। पहले वे जेवर स्थित एयरपोर्ट पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे, उसके बाद नोएडा सेक्टर-50 में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सड़क मार्ग से सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड निर्माण और प्रशासनिक प्रोटोकॉल जैसी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
अब DGCA की मंजूरी का इंतजार
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने संचालन के बेहद करीब पहुंच चुका है। सुरक्षा ऑडिट पूरा होने के बाद अब DGCA की मंजूरी का इंतजार है। इसके जारी होते ही उत्तर भारत के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में से एक यात्रियों के लिए औपचारिक रूप से खुल जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







