https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो में अचानक फटी एयर कंप्रेसर की टंकी, 20 मीटर दूर चारपाई पर लेटे व्यक्ति की सिर पर गिरी, दर्दनाक मौत

top-news
दुकान से 20 मीटर दूर अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटे व्यक्ति की मौत
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida:  इकोटेक-थ्री कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव में बुधवार को एक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव में स्थित एक टायर पंक्चर की दुकान पर एयर कंप्रेसर की टंकी अचानक फट गई, जिसके उड़कर आए टुकड़े ने 50 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली। मृतक दुकान से 20 मीटर दूर अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटा था।


सिर पर गिरा टंकी का बड़ा हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, हबीबपुर निवासी धर्मपाल उर्फ धन्नू सिंह दोपहर लगभग चार बजे अपने मकान के बाहर आराम कर रहे थे। मकान के ठीक सामने मुख्य सड़क की ओर बनी दुकान में पंक्चर की मरम्मत का काम चल रहा था और एयर कंप्रेसर चालू था। ग्रामीणों के अनुसार, अचानक जोरदार धमाके के साथ कंप्रेसर की टंकी फट गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि टंकी हवा में उछली और उसका एक बड़ा हिस्सा उड़कर सीधे धर्मपाल के सिर पर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।


परिजनों ने नहीं दी शिकायत

धमाके की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि हादसे के समय परिवार का एक बच्चा भी वहीं खेल रहा था, लेकिन वह चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। देर शाम परिवार ने धर्मपाल का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलते ही इकोटेक-थ्री कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि कंप्रेसर फटने से व्यक्ति की मौत हुई है। परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


दो दिन पहले हुई थी भतीजी की शादी

गांव में यह हादसा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कंप्रेसर की टंकी काफी पुरानी थी, जिसके चलते वह कमजोर होकर फट गई। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कंप्रेसर को चलाकर unattended छोड़ दिया गया था और बढ़े हुए प्रेशर के कारण टंकी फटी। हालांकि वास्तविक कारण क्या था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।  दो दिन पहले ही धर्मपाल की भतीजी की शादी हुई थी और घर में खुशी का माहौल था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजनों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि लोहे की मजबूत टंकी की चादर भी सीधी होकर फट गई।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *