https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सुपरवाइजर ने खोली ग्रेनो प्राधिकरण की पोल, CEO को इस्तीफा भेजकर लगाए ये गंभीर आरोप

top-news
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुपरवाइजर ने विधायक प्रतिनिधि की धमकियों से तंग आकर इस्तीफा दिया
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात तकनीकी सुपरवाइजर ने विधायक प्रतिनिधि की धमकियो से तंग आकर CEO को इस्तीफा भेजा है। तकनीकी सुपरवाइजर दीपक सिंह द्वारा लिखा गया पत्र वायरल होने के बाद प्राधिकरण दफ्तर में हलचल मच गई है। मूलरूप से एटा के रहने वाले दीपक सिंह ने पत्र में अपना दर्द बया करते हुए लिखा है, कोई व्यक्ति खुद को विधायक बता कर मानसिक रूप से कर रहा है वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी कोई मामले का संज्ञान नहीं लिया


गलत काम करने लिए बनाया गया दबाव

सीईओ को संबोधित पत्र में लिखा है, ' मैं दीपक सिंह वर्क सर्किल-8 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तकनीकी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा हमेशा प्रादधिकरण के पक्ष में काम किया गया है, लेकिन कुछ राजनीतिक असामाजिक लोगों द्वारा गलत काम करने लिए बनाया गया। काम के लिए मना करने पर नौकरी से निकलवाने और वर्क सर्किल ग्रुप में घर के अंदर भैंस बांधने की धमकी दी गई। मुझे पिछले पांच दिनों से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इस साजिश में प्राधिकरण के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी मिले हुए हैं, जिसकी वजह से मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे प्राधिकरण से बहुत कुछ सीखने को मिला है।'


फिलहाल दीपक का यह पत्र सोशल मीडया पर वायरल होने से तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। इसके साथ ही लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कह रहे हैं। अब देखना होगा कि तकनीकी सुपरवाइजर का इस्तीफा मंजूर होगा या विधायक के प्रतिनिधि और प्राधिकरण के चापलूस कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *