नोएडा के बिल्डर को महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर लूटा, ऑनलाइन स्टोर खुलवाकर 60 लाख ठगे
- Omprakash Singh
- 28 Nov, 2025
Noida: फेसबुक पर हुई दोस्ती ने सेक्टर-43 के एक बिल्डर को भारी पड़ गया। ऑनलाइन स्टोर चेन में निवेश कर 15–20 प्रतिशत लाभ कमाने का झांसा देकर महिला ठग ने करीब दो महीने में उनसे 60 लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस न मिलने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहली बार में मिले 20 फीसदी लाभ
सेक्टर-43 निवासी बिल्डर मनोज ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि 20 अगस्त को फेसबुक पर ‘माही’ नाम की एक महिला से परिचित हुए। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सऐप पर बातचीत शुरू हो गई। महिला ने खुद को ऑनलाइन स्टोर बिजनेस में जुड़ा बताया और ‘विश शॉप’ नामक प्लेटफॉर्म से जुड़कर bulk में माल खरीदने और तुरंत बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। मनोज ठगी के झांसे में आ गए और निर्देशों के अनुसार माल खरीद-बिक्री शुरू कर दी। पहली ही डील में 20 प्रतिशत लाभ दिखने और रकम उनके बैंक खाते में पहुंचने पर उनका भरोसा और मजबूत हो गया। इसके बाद वे लगातार निवेश करते रहे और 24 नवंबर तक 22 बार में 60 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। एप पर कुल रकम मुनाफे सहित बढ़कर 1.10 करोड़ रुपये तक दिखाई देने लगी।
11 लाख रुपये टैक्स मांगने पर हुआ शक
जब मनोज ने पूरी राशि निकालनी चाही तो ठगों ने उनसे टैक्स के नाम पर 11 लाख रुपये जमा करने को कहा। ठगों ने धमकी दी कि राशि जमा न करने पर अमेरिकी सरकार के आदेश पर उनका एप खाता बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि उन्होंने मनोज का भरोसा जीतने के लिए खुद भी आठ लाख रुपये जमा करने की बात कही, लेकिन मनोज को शक हो गया और उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।
कई बैंक खातों में कराए थे पैसे ट्रांसफर
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की और साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और जिन बैंक खातों में पैसा जमा हुआ है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा। मनोज ने पुलिस को बताया कि ठगों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, यूको बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, केरला ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। ठगों ने आरबीआई का हवाला देते हुए यह भी कहा था कि यह रकम अवैध स्रोतों से अर्जित धन है, जिससे पीड़ित और ज्यादा घबरा गए। अब पुलिस बैंक खातों की जांच और लेनदेन का विश्लेषण कर रही है, ताकि ठगों तक पहुंचा जा सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







