https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

SIR को लेकर को हर बूथ पर विशेष महाअभियान, हेल्पलाइन नंबर जारी, डीएम ने वोटरों से की ये अपील

top-news
SIR पर DM मेधा रूपम की राजनीतिक दलों संग बैठक
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मतदाता सत्यापन, खोज कार्य और गणना प्रपत्रों की प्राप्ति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा राजनीतिक दलों से प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया गया। इसी क्रम में जिला प्रशासन 29 नवंबर को पूरे जिले के प्रत्येक मतदान बूथ पर विशेष महा-अभियान दिवस का आयोजन करने जा रहा है।


बीएलओ की सहायता करें

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है और सीमित दिनों में ही इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करना है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि उनके बूथ लेवल एजेंट निर्धारित बूथों पर मौजूद रहकर बीएलओ की सहायता करें, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता मिले हैं जिनका नाम तो मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन बीएलओ उनके पते का सत्यापन नहीं कर पा रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस स्थिति में राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका को अत्यंत अहम बताया और उनसे सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई।


जिलाधिकारी की जनपदवासियों से अपील

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता को अभी तक गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है या वे इसे भरकर जमा नहीं करा पाए हैं, तो तुरंत अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करें और प्रपत्र जमा कराएं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची से न छूटे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मतदाता हेल्पलाइन 1950 तथा 0120-2978702, 2978231, 2978232, 2978233 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि 29 नवंबर को सुबह 10 बजे अपने-अपने बूथ पर आयोजित महाअभियान में अवश्य पहुंचें और सहयोग प्रदान करें। बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा और डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *