ग्रेनो में होगी जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप; IPL की तर्ज पर 16 टीमों दिखाएंगी अपना जौहर
- Omprakash Singh
- 01 Dec, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के सातवें सीजन का शुभारंभ होने जा रहा है। इसको लेकर ट्रायल किया जा रहे हैं। पहली बार होगा कि अंडर 14 बच्चों का ऑक्शन किया जाएगा। ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। ग्रेटर नोएडा के कसाना स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में बच्चो का ट्रायल किया गया। इस दौरान अलग अलग जिलो से खिलाड़ी अपने परिजनों के साथ पहुंचे। इससे पहले ट्रायल गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा में हो चुका है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
कसाना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में होंगे मैच
ग्रेटर नोएडा के कसाना स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर 25 दिसंबर से जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में कुल 16 टीम में हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर रविवार को क्रिकेट के खिलाड़ियों का अंतिम ट्रायल किया गया और चयनित किया गया है। जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के फाउंडर राज यादव ने बताया कि अंडर 14 किड्स के लिए ज्यादा कोई नहीं सोचता है। इसी के लिए हमने सोचा और यह चैंपियनशिप पूरी तरह उन्ही के लिए है। जगह-जगह से हमने इनका ट्रायल कराया और खिलाड़ियों को चुना है। अब फ्रेंचाइजी के द्वारा इन सभी खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी और 16 टीमों के बीच एक बहुत ही बेहतरीन चैंपियनशिप खेली जाएगी। इसको लेकर खिलाड़ियों में भी उत्साह दिख रहा है। बहुत-बहुत दूर से ट्रायल देने के लिए यह खिलाड़ी आये है। 25 दिसम्बर से 8 जनवरी तक यह चैंपियनशिप चलेगी।
मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट, खेल रहे रणजी
मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस चैंपियनशिप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर को तैयार करने के लिए यह उम्र सबसे अच्छी होती है और बेस मजबूत होगा तभी एक अच्छा क्रिकेटर बन सकता है । मोहम्मद शमी के अनफिट होने पर कहा कि शमी लगातार अपनी फिटनेस दिखा रहा है। रणजी में मैच खेल रहा है और विकेट भी ले रहा है। जब वह फिट है तभी रणजी खेल रहा है। उन्होंने भारत के दक्षिण अफ्रीका से हारने पर कहा कि खिलाड़ियों का चयन रणजी से होना चाहिए ना कि T20 क्रिकेट से। टेस्ट क्रिकेट के लिए रणजी सबसे अच्छा फॉर्मेट है, वहीं से खिलाड़ियों को चुनना चाहिए।
सभी ने इस चैंपियनशिप की जमकर तारीफ की और सभी का कहना है कि बच्चों का हुनर सामने आना चाहिए उसको लेकर इस चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







