नोएडा: मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सेक्टरों का औचक निरीक्षण किया, सड़क और सफाई कार्यों में सुधार के निर्देश
नोएडा में CEO ने कई सेक्टरों का निरीक्षण किया। रोड रिपेयर, सफाई और लाइटिंग में सुधार के निर्देश। 10 दिन और 20 दिसंबर तक काम पूरा करने की चेतावनी।
- Sajid Ali
- 02 Dec, 2025
नोएडा। सोमवार 2 दिसंबर 2025 को नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने शहर के कई सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था और ट्रैफिक सुधार से जुड़े कार्यों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समयसीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (सिविल) विजय झा, परियोजना निदेशक (इलेक्ट्रिकल व इंफ्रास्ट्रक्चर) आनंद मोहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
किन क्षेत्रों में किया निरीक्षण?
अधिकारियों ने निम्न क्षेत्रों का दौरा किया: सेक्टर 128 गोलचक्कर, एक्सप्रेस वे के पास 45 मीटर चौड़ी सड़क, सेक्टर 128 से सेक्टर 150 तक मार्ग, सेक्टर 153 गोलचक्कर, सैथली गांव नहर क्षेत्र, सेक्टर 132 और सेक्टर 135 क्षेत्र
10 दिन में पूरा हो मेजर कार्य
निरीक्षण के दौरान सेक्टर 128 गोलचक्कर पर बन रहा मेजर क्लॉक टावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य धीमा पाया गया। इस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य को 10 दिनों में हर हाल में पूरा किया जाए।
20 दिसंबर तक सड़क निर्माण और मार्किंग का आदेश
सड़क स्थितियों में सुधार के लिए निम्न निर्देश दिए गए:
लेन मार्किंग
नई रोड पेंटिंग
स्ट्रीट लाइटिंग
इन सभी कार्यों को 20 दिसंबर तक पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।
सेक्टर 132 में ट्रैफिक जाम पर नोटिस
सेक्टर 132 गोलचक्कर पर लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या मिली। इस पर प्राधिकरण ने जिम्मेदार अधिकारियों का 1 महीने का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
कई स्थानों पर कूड़ा मिलने पर सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे कचरा और धूल जमा मिली। संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे में सफाई पूरी करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
कुछ कॉलोनियों में पानी भरने की शिकायत
गांव मोईकीपुर से भट्टा मार्ग तक जलभराव पाया गया। इस समस्या के समाधान के लिए जल विभाग और सिविल विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
सेक्टर 153 में टाइलिंग कार्य शुरू
सेक्टर 153 में फुटपाथ मरम्मत और टाइलिंग कार्य प्रगति पर है और इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि “लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय में सभी कार्य पूरे न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







