ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 500 करोड़ की जमीन बेची, शातिर की 14 की पुलिस रिमांड
एनपीसीएल अधिकारी बनकर की गई 3.74 लाख की साइबर ठगी, मामला दर्ज
- Sajid Ali
- 03 Dec, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लगभग 500 करोड़ रुपये की जमीन बिल्डर को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोकेंद्र भाटी को अदालत ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सेंट्रल नोएडा की अपराध शाखा ने लोकेंद्र को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, लेकिन सुनवाई न हो पाने के चलते मंगलवार को मामला दोबारा सुना गया।
लोकेंद्र ने जमीन को बिल्डर को बेचा
मामला बिसरख गांव की खसरा संख्या 773 से जुड़ा है, जिसमें कुल 75,500 वर्गमीटर जमीन आती है। वर्ष 2008 में प्राधिकरण ने इस जमीन में से 51,000 वर्गमीटर का अधिग्रहण किया था, जबकि 24,000 वर्गमीटर जमीन को बिना उपयोग के छोड़ दिया गया। बाद में मूल निवासियों ने शेष जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। आरोप है कि 2010 से 2023 तक अधिग्रहित की गई 51,000 वर्गमीटर जमीन प्राधिकरण द्वारा न तो अलॉट की गई और न ही उस पर कोई कार्रवाई हुई। इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए लोकेंद्र ने जमीन को बिल्डर को बेच दिया।
आरोपी की मां ने दर्ज की थी याचिका
लोकेंद्र की मां विद्यावती ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनके नाम पर दर्ज जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। कोर्ट के निर्देश पर जांच शुरू हुई। डीएम ने फरवरी 2024 में अमीन कमीशन का गठन किया, जिसकी जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद अपराध शाखा ने लोकेंद्र को गिरफ्तार किया और मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ऐप इंस्टॉल करवाकर बैंक खाता हैक, कई बार में उड़ाई पूरी रकम
नोएडा साइबर क्राइम थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यक्ति के साथ बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित बृजेश कुमार तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी ने खुद को नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) का कर्मचारी बताकर बिजली मीटर इंस्टॉलेशन के नाम पर उनके साथ 3,74,831 रुपये की धोखाधड़ी की। अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) शैव्या गोयल ने बताया कि 25 नवंबर को पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपका बिजली मीटर लगवाने का आवेदन प्राप्त हो गया है। चूंकि पीड़ित ने वास्तव में आवेदन किया था, इसलिए उन्हें उस पर भरोसा हो गया। आरोपित ने उनसे एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया और 13 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। भुगतान करते ही आरोपी ने पीड़ित का बैंक खाता अपने नियंत्रण में ले लिया और कई अलग-अलग लेनदेन में कुल 3,74,831 रुपये निकाल लिए। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों के मोबाइल नंबर एवं बैंक खातों की ट्रैकिंग की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







