https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा एक्शन: ड्यूटी से गायब 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, डायल-112 प्रभारी भी लाइन हाज़िर

top-news
नोएडा में एक्सप्रेसवे पर PRV वाहनों की रैंडम चेकिंग में लापरवाही पकड़ी गई। 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, डायल-112 प्रभारी लाइन हाजिर। कमिश्नरेट ने कहा—लापरवाही बर्दाश्त नहीं।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा। कड़ाके की ठंड के बीच सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने एक्सप्रेस-वे पर पीआरवी (PRV) वाहनों की देर रात रैंडम चेकिंग कराई। चेकिंग में ड्यूटी से गायब मिलने पर 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा डायल–112 प्रभारी निरीक्षक को भी लाइन हाजिर किया गया है।

पहली चेकिंग: 8 बजे

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रात 8 बजे की गई रैंडम जांच में कुल 4 पीआरवी वाहनों में से 3 वाहनों के पुलिसकर्मी लोकेशन से गायब पाए गए। केवल एक पीआरवी निर्धारित स्थान पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद थी। 

 दूसरी चेकिंग: 10 बजे

दूसरी बार 10 बजे की गई चेकिंग में भी लापरवाही सामने आई। 4 में से 2 पीआरवी वाहन ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। दोनों समय ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया गया।

 कुल 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

दोनों चेकिंग में अनुपस्थित पाए गए पीआरवी कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कुल 10 पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया होमगार्ड चालक पर भी कार्रवाई हुई है। पीआरवी पर तैनात होमगार्ड चालक की लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ भी रिपोर्ट भेजकर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

डायल-112 प्रभारी निरीक्षक पर भी गिरी गाज

निरीक्षण में लापरवाही और कमजोर पर्यवेक्षण को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट का कड़ा संदेश

पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट कहा है कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *