Noida: विश्व दिव्यांग दिवस पर भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित भव्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में नोएडा के फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन, सेक्टर-70 के 12 बच्चों और सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार–2025 प्रदान किए गए, जिसमें देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा उपस्थित दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
राष्ट्रपति को देखकर गर्व महसूस किया
कार्यक्रम में नोएडा से सौम्या सोनी, शिव अग्रवाल, सुरभि जैन, छायांक गुप्ता और ग्रंथ गुप्ता ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों ने समारोह के हर पल को बेहद करीब से महसूस किया और राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को देखकर अत्यंत उत्साहित दिखाई दिए। उनके साथ आए रजत शर्मा और रितेश सिन्हा ने भी इस आयोजन में शामिल होना अपने लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया।
नया जोश और आत्मविश्वास पैदा किया
समारोह के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं से मिलने तथा बातचीत करने का अवसर मिला। पुरस्कार विजेताओं की सफलता की कहानियों, संघर्षों और प्रेरणादायक अनुभवों ने बच्चों में नया जोश और आत्मविश्वास पैदा किया। कई बच्चों ने कहा कि इस कार्यक्रम ने उनके भीतर नए सपने और बड़े लक्ष्य हासिल करने की इच्छा को और मजबूत किया है।
फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, निदेशक डॉ. महिपाल सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुष्मिता भाटी, डॉ. भावना आनंद और विशेष शिक्षिका इलिका रावत भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों में बच्चों की सहभागिता न केवल उन्हें प्रेरित करती है, बल्कि समाज में समावेशन और संवेदनशीलता को भी बढ़ाती है। कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे सभी बच्चे उमंग, उत्साह और प्रेरणा से भरे हुए नजर आए, जो इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्रीय स्तर की ऐसी पहलें दिव्यांग बच्चों के भविष्य को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।