नोएडा में सौतेले पिता की हैवानियत, मरने के लिए दो मासूमों को नाले में फेंका, दो युवकों ने बचाई जान
दो राहगीरों की सूझबूझ और साहस से बची दोनों बच्चों की जान
- Omprakash Singh
- 04 Dec, 2025
Noida: नोएडा में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को जान से मारने के इरादे से गहरे नाले में फेंक दिया। सौभाग्य से उसी समय वहां से गुजर रहे कंपनी के दो कर्मचारी रोने की आवाज सुनकर रुक गए और बिना झिझक कड़ाके की ठंड में नाले में उतरकर दोनों की जान बचा ली। ढाई वर्ष की लड़की और साढे तीन साल का एक लड़का है। बच्चों की जान बचाने वाले व्यक्ति ने उसके सौतेले पिता के खिलाफ थाना सेक्टर 142 में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बुधवार को सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
नाले में फंसे बच्चे जोर जोर से रो रहे थे
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जेप्टो कंपनी में कार्यरत सोमबीर सिंह व उनके साथी दीनबंधु मंगलवार रात करीब 9 बजे चौहान मार्केट तिराहे के पास से गुजर रहे थे। तभी पारस टियेरा सोसाइटी के पास स्थित बड़े नाले से बच्चों के जोर-जोर से रोने की आवाज आई। आवाज की दिशा में जाते हुए उन्होंने देखा कि ढाई साल की एक बच्ची और साढ़े तीन साल का एक बच्चा नाले के दलदली हिस्से में फंसे हुए हैं।
दो युवकों ने दिखाई दरियादिली, नाले में कूदकर बचाई जान
दोनों युवकों ने बिना समय गंवाए ठंड और दलदल की परवाह किए बिना नाले में उतरकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्ची ने अपना नाम नित्तर और बच्चे ने अपना नाम कलू बताया। दोनों ने यह भी बताया कि वे भाई-बहन हैं और उनके पिता आशीष ने ही उन्हें नाले में फेंका है। इसके बाद सोमबीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सौतेले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने बच्चों के सौतेले पिता आशीष के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर बुधवार को लिया है। राहगीरों की तत्परता और साहस ने दो मासूमों की जिंदगी बचा ली, वरना बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







