https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट और उड़ गई घर की छत, दो लोग घायल

top-news
गाजियाबाद के मसूरी गांव में हुआ हादसा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मसूरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत तक उड़ गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दानिश को बाहर निकलते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। वही मौके पर मौजूद एक व्यक्ति भी गायब हो गया। दानिश ने यह मकान किराए पर लिया था और वह मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम करता था। पटाखे बनाने के दौरान ही यह जोरदार धमाका हुआ। धमाके की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

स्काई शॉट्स बनाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मसूरी के जवांइ पुरा स्थित हाजी अशफाक के मकान में दानिश अपनी मां ,पिता, बहन व भाइयों के साथ रहता है। दानिश नौकरी छूटने के बाद बृहस्पतिवार रात 8 बजे कमरे में स्काई शॉट्स बना रहा था। जबकि उसके पिता शमशाद व मां महशर और 2 बहनें व 2 भाई दूसरे कमरे में थे। 

विस्फोट के बाद भड़की आग
एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिली कि थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम मसूरी में एक घर में आग लग गई है। पुलिस और फायर टीम तुरंत मौके पर पहुंची।  जानकारी के अनुसार, दानिश नाम का एक व्यक्ति किराए के मकान में पटाखे बनाने का काम कर रहा था, जिसके दौरान अचानक विस्फोट हुआ और आग भड़क उठी। इस हादसे में दानिश घायल हुआ है, जबकि किसी अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है।  मौके पर पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। थाना मसूरी पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *