नोएडा फेस-2 पुलिस ने पीजी में हुई हत्या का किया खुलासा, आरोपी को बिहार से गिरफ्तार; अवैध पिस्टल बरामद
नोएडा फेस-2 पुलिस ने याकूबपुर में हुई महिला की हत्या का खुलासा किया। आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।
- Sajid Ali
- 06 Dec, 2025
नोएडा। फेस-2 थाना पुलिस ने याकूबपुर स्थित एक पीजी में हुई युवती की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित कृष्ण कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध .32 बोर पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार, आरोपित हत्या के बाद गुजरात भाग गया था और वहां से अपने गृह जनपद भोजपुर (बिहार) पहुंच गया। बिहार पुलिस की सहायता से उसे हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाया गया।
हत्या का कारण और जांच में सामने आए तथ्य
जांच में पता चला कि मृतका सोनू और आरोपित कृष्णा की पहचान लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी, जब दोनों सेक्टर-137 स्थित एक कार्यालय में काम करते थे।
आरोपित वहां प्रशासनिक कार्य देखता था और मृतका एक फ्लैट में खाना बनाने का कार्य करती थी। यहीं से उनके बीच दोस्ती बढ़ी। पुलिस के अनुसार, आरोपित लगातार मृतका पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन मृतका ने शादी से इनकार कर दिया था। इसी दौरान अगस्त 2025 में आरोपित चोरी के एक मामले में जेल गया था। जेल से छूटने के बाद जब उसने मृतका से दोबारा संपर्क करना चाहा, तो मृतका ने बात करने से मना कर दिया। इससे नाराज़ होकर 28 नवंबर 2025 की रात आरोपित याकूबपुर स्थित पीजी में पहुंचा।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, आरोपित ने मृतका के कमरे में पहुंचकर अवैध हथियार से गोली चलाई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
इस दौरान बीच-बचाव के लिए पहुंचीं मृतका की बहनों पर भी आरोपित ने फायरिंग की, लेकिन पिस्टल में गोली फंस जाने के कारण वह प्रयास असफल रहा।वारदात के बाद आरोपित पिस्टल को सेक्टर-85 क्षेत्र में झाड़ियों में छिपाकर मौके से फरार हो गया।
बरामदगी
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया—
01 अवैध पिस्टल .32 बोर
02 जिंदा कारतूस
02 खोखा कारतूस
मृतका के कमरे से पूर्व में भी एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया जा चुका था।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें
आरोपित की तलाश में नोएडा पुलिस ने तीन टीमें गठित की थीं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार में उसकी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। अंततः बिहार पुलिस की सहायता से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच जारी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







