https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा पहुंचे सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल, किसानों और युवाओं के मुद्दों पर सरकार को घेरा

top-news
ग्रेटर नोएडा में किसान नेता शौकत अली चेची के निवास पर पहुंचे सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने किसानों, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद नरेश उत्तम पटेल मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। सांसद ने यहां परी चौक निवासी किसान नेता शौकत अली चेची के आवास पर मुलाकात की और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। नरेश उत्तम पटेल, जो मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते रहे हैं और जिन्हें अखिलेश यादव आज भी अपना मार्गदर्शक मानते हैं, ने इस दौरान किसानों की समस्याओं और सरकारी नीतियों पर टिप्पणी की।

✦ किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा

सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों की फसलों की खरीद कम होने से उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर उनके क्षेत्र के तंबाकू किसान कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। किसानों की आय बढ़ाने को लेकर मौजूदा नीतियों में कई कमियाँ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की उपेक्षा की जा रही है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही।

✦ रोजगार और महंगाई पर भी दिया बयान

नरेश उत्तम पटेल ने युवाओं की बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रोजगार के अवसर अपेक्षित रूप से बढ़ नहीं रहे, युवा नौकरी की तलाश में परेशान हैं और महंगाई लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर प्रभाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को वह संसद में भी उठा चुके हैं।

✦ संगठन में मुस्लिम प्रतिनिधित्व पर सवाल

जब पत्रकारों ने गौतमबुद्ध नगर जिले में सपा संगठन में मुस्लिम प्रतिनिधियों की कमी पर सवाल किया, तो नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि “मैं इस मुद्दे को कार्यकारिणी की बैठक में अवश्य उठाऊंगा।” गौतमबुद्ध नगर में मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है, लेकिन संगठनात्मक ढांचे में मुस्लिम समुदाय से किसी पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर स्थानीय स्तर पर लंबे समय से चर्चा है।

✦ बैठक का उद्देश्य

शौकत अली चेची के आवास पर हुई इस मुलाकात का उद्देश्य—

1. किसानों की समस्याओं पर चर्चा,

2. आगामी रणनीति पर विचार और

3. स्थानीय राजनीतिक स्थिति का आकलन बताया गया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *