नोएडा पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, OTT सब्सक्रिप्शन के नाम पर ठगी करने वाले 6 ठग गिरफ्तार
सर्विलांस टीम और थाना फेस-1 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण बरामद
- Omprakash Singh
- 12 Dec, 2025
Noida: थाना फेस-1 एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी और ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य देशों के प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म को अवैध रूप से अपने निजी सॉफ्टवेयर के माध्यम से विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग दिखा रहा था। सब्सक्रिप्शन को अल्प अवधि में बंद कर बार-बार पैसे मांगकर ठगी कर रहा था। कार्रवाई में 6 अपराधियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
एक युवती समेत 6 साइबर ठग गिरफ्तार
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि गुरुवार को थाना फेस-1 पुलिस व सर्विलांस टीम अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए तनिष्का पुत्री सुरेश कुमार वर्मा, अनिल बघेल पुत्र कृष्ण कुमार, मनीष कुमार त्रिपाठी पुत्र छविनाथ त्रिपाठी, गौरव पुत्र पप्पन बघेल, राधा बल्लभ पुत्र गणेश दास, और योगेश बघेल पुत्र प्रेमकान्त बघेल को सेक्टर-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इनके के कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 5 CPU, 05 मॉनिटर, 01 लैपटॉप, 06 कीबोर्ड, 06 माउस, 06 हेडफोन, 01 IPTV बॉक्स, 02 एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर राउटर व 03 मोहरें बरामद की गई है।
विदेश में रह रहे भारतीयों को बनाते शिकार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को भारतीय, पाकिस्तानी व अन्य देशों के ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन कम दामों में अवैध रूप से उपलब्ध कराते हैं। अWEBBIZ SERVICES LLC कंपनी के नाम पर विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के विभिन्न सब्सक्रिप्शन चैनलों के कंटेंट को बिना किसी लाइसेंस के कैप्चर करते हैं और उसकी कॉपी को प्रसारित करते हैं। जैसे कि उपभोक्ता को वैध रूप से सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा हो। कुछ समय बाद सब्सक्रिप्शन बंद कर देते हैं और रिनुअल के नाम पर उपभोक्ता से बार-बार पैसों की मांग करते हैं। हर सब्सक्रिप्शन को 100 डॉलर से 300 डॉलर तक में बिक्री करते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का ब्यौरा
1- तनिष्का पुत्री श्री सुरेश कुमार वर्मा, निवासी पॉकेट-1, केन्द्रीय विहार, सेक्टर-82, नोएडा, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर, उम्र 24 वर्ष।
2- अनिल बघेल पुत्र श्री कृष्ण कुमार, निवासी वृंदावन, मथुरा वर्तमान पता सुपरटेक केप्टाउन, सेक्टर-113 नोएडा, गौतमबुद्धनगर, उम्र 28 वर्ष।
3- मनीष कुमार त्रिपाठी पुत्र श्री छविनाथ त्रिपाठी, निवासी भोगिया, थाना मसरथ, छपरा (सारन) बिहार वर्तमान पता सेक्टर-20 नोएडा, गौतमबुद्धनगर, उम्र 32 वर्ष।
4- गौरव पुत्र पप्पन बघेल, निवासी कस्बा व थाना वृंदावन, मथुरा वर्तमान पता अशोक नगर दिल्ली, उम्र 23 वर्ष।
5- राधा बल्लभ पुत्र गणेश दास, निवासी गोविन्द बाग, वृन्दावन, मथुरा वर्तमान पता सुपरटेक केप्टाउन, सेक्टर-113 नोएडा, गौतमबुद्धनगर, उम्र 30 वर्ष।
6- योगेश बघेल पुत्र प्रेमकान्त बघेल, निवासी माधव विलास कालोनी, कस्बा व थाना वृंदावन, मथुरा वर्तमान पता अशोक नगर, दिल्ली, उम्र 20 वर्ष।
साइबर जागरूकता सुझाव
1. “कलर प्रेडिक्शन”, “रेड-ग्रीन बेटिंग” या “पैसे डबल” जैसे कोई भी ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग ऐप पूरी तरह फर्जी होते हैं।
2. टेलीग्राम, व्हाट्सऐप ग्रुप या किसी भी वेबसाइट के संदिग्ध लिंक पर कभी पैसे न लगाएँ।
3. साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
4. अपना आधार नंबर, पैन कार्ड या बैंक खाता विवरण किसी अजनबी व्यक्ति के साथ कभी साझा न करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







