नोएडा पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल, 22 सब इंस्पेक्टरों का किया गया ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट
- Sajid Ali
- 12 Dec, 2025
Noida: प्रशासनिक आवश्यकता के तहत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए 22 उपनिरीक्षकों (SI) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सभी उपनिरीक्षकों को नई तैनाती स्थल पर तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय पुलिस स्थानांतरण बोर्ड की बैठक में 1 दिसंबर 2025 को लिए गए प्रस्ताव के आधार पर जारी किया गया है। तबादला सूची के अनुसार कई सब इंस्पेक्टर को विभिन्न थानों, सेक्टरों और रिजर्व पुलिस लाइन में भेजा गया है। कुछ को बीट प्रभार, कुछ को चौकी प्रभारी तथा कुछ को थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
ट्रांसफर लिस्ट
• सब इंस्पेक्टर पवन सौरसत्र – थाना 39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-41, थाना सेक्टर-39
• सब इंस्पेक्टर सोनूपाल सैनी – थाना 24 से चौकी प्रभारी सेक्टर-44, थाना सेक्टर-39
• सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार – थाना 01 से चौकी प्रभारी सेक्टर-122, थाना 113
• सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह – थाना 113 से चौकी प्रभारी सेक्टर-44
• सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह – थाना 113 से चौकी प्रभारी सेक्टर-49
• सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार – थाना 24 से थाना 39
• सब इंस्पेक्टर सीमा देवी – रिजर्व पुलिस लाइन से थाना सेक्टर-24
• सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह – चौकी प्रभारी सेक्टर-41 से थाना 39
• सब इंस्पेक्टर रिंकू कुमार – थाना फेस-2 से थाना सेक्टर-24
• सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार – सेक्टर-24 से थाना 24
• सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह – सेक्टर-24 से थाना 24
• सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार – सेक्टर-24 से थाना 113
• सब इंस्पेक्टर सुमित वीरा – सेक्टर-49 से थाना 49
• सब इंस्पेक्टर नवल किशोर – सेक्टर-24 से थाना फेस-1
• सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार – सेक्टर-24 से थाना फेस-1
• सब इंस्पेक्टर सौरभ प्रताप – थाने से रिजर्व पुलिस लाइन
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







