https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

फर्जी रॉ अधिकारी बनकर सुनीत ने रचाई जज से शादी, चार और महिलाओं को जाल में फंसाया और करोड़ों की ठगी की

top-news
एसटीएफ ठगी के सभी साक्ष्य जुटा रही है और आशंका है कि पीड़ित महिलाओं की संख्या आगे और बढ़ सकती है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: फर्जी रॉ अधिकारी बनकर संवेदनशील पदों का दुरुपयोग करने वाले सुनीत कुमार के मामले में नोएडा एसटीएफ की जांच ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी न केवल बिहार की एक महिला जज से गृह मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बनकर शादी कर चुका था, बल्कि चार अन्य महिलाओं को भी अलगअलग पहचान बताकर अपने झांसे में फंसाया था। इन महिलाओं से उसने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है।


पैरामाउंट गोल्फ सोसाइटी से हुई थी गिरफ्तारी

एसटीएफ ने 19 नवंबर को ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ सोसाइटी से आरोपी को गिरफ्तार किया था, जहां वह रॉ अधिकारी बनकर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि सुनीत ने कभी किसी सरकारी सेवा में काम नहीं किया, फिर भी वह खुद को कभी आईएएस अधिकारी, कभी सेना का अफसर और कभी रॉ का अधिकारी बताकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाता था। जांच अधिकारियों के अनुसार अब तक एक महिला ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की पुष्टि की है। अन्य महिलाओं से भी करोड़ों रुपये ठगे जाने की सूचना मिली है, लेकिन वे सामाजिक बदनामी के डर से सामने नहीं आना चाहतीं। एसटीएफ ठगी के सभी साक्ष्य जुटा रही है और आशंका है कि पीड़ित महिलाओं की संख्या आगे और बढ़ सकती है।


बिहार की महिला जज को बनकर दिया झांसा

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने करीब एक वर्ष पहले बिहार के छपरा में तैनात एक महिला जज से शादी की थी। उसने अपनी पहचान गृह मंत्रालय में तैनात अधिकारी के रूप में बताई थी। महिला जज ने भी एसटीएफ को बताया कि उनका पति गोपनीय मिशन पर तैनात है, इसलिए अधिक संपर्क में नहीं रहता। लेकिन जब एसटीएफ ने सुनीत के बारे में वास्तविक जानकारी साझा की, तो महिला जज भी स्तब्ध रह गईं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें आरोपी की असलियत की कोई जानकारी नहीं थी।


पीड़ितों के सामने आने की संभावना

एसटीएफ का मानना है कि आरोपी लंबे समय से सरकारी अधिकारी का मुखौटा पहनकर न केवल धोखाधड़ी कर रहा था, बल्कि कई महिलाओं के साथ भावनात्मक और आर्थिक शोषण भी कर रहा था। जांच टीम डिजिटल ट्रांजैक्शन्स, कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया गतिविधियों को खंगाल रही है, जिससे ठगी की वास्तविक रकम और पीड़ितों की संख्या का सही पता लगाया जा सके। एसटीएफ अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच ही बेहद चौंकाने वाली है और आगे इससे भी बड़े खुलासे संभव हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *