नोएडा में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बड़ी चुनौतियाँ, हजारों मतदाता पते पर नहीं मिले
नोएडा में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में मतदाता पते से शिफ्ट मिले। गलत या बंद मोबाइल नंबरों के कारण बीएलओ को सत्यापन में दिक्कतें आ रही हैं।
- Omprakash Singh
- 12 Dec, 2025
नोएडा। जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान कई गंभीर चुनौतियाँ सामने आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे सत्यापन में पता चला है कि बड़ी संख्या में मतदाता या तो अपने मूल पते से शिफ्ट हो चुके हैं या फिर मतदाता सूची में दर्ज उनके फोन नंबर गलत हैं। इससे बीएलओ के लिए मतदाताओं से संपर्क स्थापित करना बेहद कठिन हो गया है।
पते पर नहीं मिल रहे मतदाता, फोन नंबर भी गलत
सत्यापन के दौरान सामने आया कि कई मतदाता शहर या जिले से बाहर जा चुके हैं। मोबाइल नंबर बंद हैं या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर निकल रहे हैं। कई मामलों में दिए गए नंबर दूसरे राज्यों से संबंधित पाए गए हैं। यह स्थिति मतदाताओं की पहचान और सत्यापन प्रक्रिया को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।
छोटपुर-345 मतदाता गायब
छोटपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात बीएलओ सुमित के पास 1,234 फार्मों का सत्यापन होना है। इनमें 345 मतदाता लगातार प्रयासों के बावजूद नहीं मिल पाए। जाँच में पता चला कि इनमें से अधिकांश लोग अपने घरों से स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि सूची में दर्ज नंबर संचालन में नहीं हैं।
छिजारसी-290 मतदाता पते से शिफ्ट
छिजारसी के बीएलओ रवि कुमार के अनुसार 1,186 फार्मों में से लगभग 290 मतदाता अपने पते पर नहीं मिल रहे। किसी-किसी नंबर पर कॉल करने पर सामने आया कि वह दूसरे राज्य का है। यह स्थिति सत्यापन को और जटिल बना रही है।
ममूरा-239 मतदाताओं का कोई पता नहीं
ममूरा गांव की बीएलओ नीलम के पास कुल 1,113 फार्म हैं, जिनमें 239 मतदाता कई प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सके हैं। बीएलओ के अनुसार, लगातार असफलता के कारण वास्तविक मतदाताओं का अपडेट जुटाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
आगामी चुनाव तैयारी पर असर
चूंकि मतदाता सूची किसी भी चुनाव की आधारशिला होती है, इन चुनौतियों का असर आगामी चुनावी तैयारियों पर पड़ सकता है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और सूची को अधिकतम सटीक बनाने की दिशा में प्रयास तेज कर रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







