https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में 3 जगहों पर बने रैन बसेरे, गरीब-बेसहारा लोगों को मिलेगा आसरा

top-news
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं और बचाव के तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, परी चौक और डेल्टा टू के बरातघर में बने हैं।  

25 -25 बिस्तर लगाए गए
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते परियोजना विभाग ने सेक्टर पी थ्री के बरातघर, परी चौक मेट्रो लाइन के नीचे और डेल्टा टू के बरातघर में रैन बसेरा बनवा दिए हैं। इन रैन बसेरा में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। उन्होंने जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी रैन बसेरा बनाए जाने की बात कही है।

दादरी में दो रैन बसेरे
इससे पहले दादरी में नगर पालिका परिषद ने दो स्थानों रैन बसेरा चालू कर दिए हैं। बाहरी लोगों के आवागमन को लेकर सर्दी से बचने के लिए नगर के मुख्य तिराहा एवं आमका रोड स्थित तालाब के पास रेन बसेरा बनाए गए हैं। मुख्य तिराहा बस अड्डे के सामने रेन बसेरा बना है। यहां यात्री सर्दी के मौसम में बचाव के लिए रात गुजार लेते हैं। जबकि दूरदराज से आने वाले लोग आमका रोड स्थित रेन बसेरा पर भी रात में ठहर सकते हैं। रैन बसेरा पर अपना आधार कार्ड व अन्य आईडी पत्र दिखाकर रुक सकते हैं। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *