नोएडा के इस गांव में कंपोजिट स्कूल की स्थापना को लेकर पंचायत, ग्रामीणों ने संघर्ष करने की ठानी
- Sajid Ali
- 15 Dec, 2025
Noida: नोएडा विधानसभा के सौहरखा गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल की स्थापना के लिए एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता बीर सिंह यादव और संचालन रवि यादव ने किया। मंच का संचालन कर रहे रवि यादव ने बताया कि ग्रामवासियों की यह वर्षों पुरानी मांग है। इस मांग पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने संज्ञान लिया था और इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। विधायक के प्रयासों के तहत, गाँव में सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल' स्थापित करने की मांग की गई थी।
नोएडा प्राधिकरण ने नहीं लिया संज्ञान
यादव ने आगे जानकारी दी कि इस पहल के बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नोएडा प्राधिकरण को विधिवत पत्र लिखकर स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया था। दुर्भाग्यवश, प्राधिकरण के संस्थागत विभाग में यह पत्र आज तक लम्बित है। यह स्थिति तब है, जब सौहरखा गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल के नियमों के अनुरूप पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जिसे पूर्व में ही इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित किया जा चुका है। पंचायत में पूर्व जिलाधिकारी रहे बी.एन. सिंह द्वारा स्कूल से सम्बन्धित प्रेषित विधिसम्मत सुझावों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संघर्ष को निर्णायक मोड़ देने के लिए पहला प्रशासनिक कदम उठाया जाएगा। सर्वप्रथम बुधवार को गांव के एक प्रतिनिधिमंडल सहित सभी जागरूक नागरिक एकजुट होकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिईओ लोकेश एम से इस लम्बित विषय पर मुलाकात करेंगे और तत्काल भूमि जिला प्रशासन को हस्तांतरित करने की मांग करेंगे।
प्राधिकरण स्तर पर देरी अस्वीकार्य
वही, परविंदर यादव (प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन क्रांति) ने कहा, "विधायक के प्रयासों के बावजूद प्राधिकरण स्तर पर यह देरी अस्वीकार्य है। हम बुधवार को CEO महोदय से मिलकर इस लम्बित पत्र पर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग करेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।" किसान नेता जतन यादव ने बताया कि गांव व आसपास के सैकड़ों परिवारों की बेटियां आज भी सरकारी उच्चतर विध्यालय न होने के कारण या तो शिक्षा से वंचित हैं या दूर प्राईवेट स्कूलों में जाने के लिए असुरक्षित/महंगें आवागमन पर निर्भर है। ग्रामवासी पिछले कई वर्षों से इस मांग को उठा रहें हैं। सेक्टर 117 के आर डब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट कौसिन्दर यादव ने कहा कि नोएडा सिईओ से मुलाकात के बाद प्राप्त परिणामों के आधार पर ही मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल की स्थापना हेतु आगे की विस्तृत रणनीति तैयार की जाएगी।
पंचायत में ये रहे मौजूद
इस मौके पर
पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल यादव, रमेश यादव,
प्रहलाद यादव,सीताराम यादव,
सोनू पहलवान,
लोकेश शर्मा,
एडवोकेट बबलु शर्मा,चेतन पहलवान, इन्द्रजित पहलवान, लखन यादव नेता जी,
रामकिशोर यादव,
एडवोकेट अरविंद यादव, एडवोकेट मोमिन्दर यादव, एडवोकेट जोनी यादव, कर्मवीर सिंह,
राष्ट्रीय लोक गायक सन्नी सिंगर, प्रमोद यादव, सचिन यादव,
हरगोविंद सिंह,
संजय शर्मा,
लोकेश यादव,
राहुल यादव,
प्रदीप यादव,
राजवीर सिंह,
मनोज कुमार,
भूलेराम,पवन यादव,
राजेश दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







