ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के हमले में मां और दो बेटियां घायल; सोसायटी की बैठक में हंगामा
- Sajid Ali
- 15 Dec, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में शुक्रवार को आवारा कुत्तों के हमले में एक मां और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। घटना के बाद सोसायटी में कुत्तों को लेकर तनाव इतना बढ़ गया कि शनिवार देर रात हुई बैठक के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और धक्का-मुक्की हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्कूल से लौटते वक्त किया हमला
सोसायटी के टावर-10 निवासी अतुल शर्मा की पत्नी शुक्रवार दोपहर अपनी दोनों बेटियों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं। आरोप है कि जब वे पार्किंग एरिया से अपने फ्लैट की ओर जा रही थीं, उसी दौरान वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उस समय कुछ पशु प्रेमी कुत्तों को खाना खिला रहे थे। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर तीनों को बचाया। हमले में मां और दोनों बेटियों को गहरी चोटें आई हैं।
बेटी की परीक्षा पर संकट
पीड़ित परिवार के अनुसार, एक बेटी के पैर में कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया है, जिससे वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रही है। दो दिन बाद उसकी परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन चोट की वजह से अब परीक्षा देना संभव नहीं हो पाएगा। घटना के बाद सोसायटी में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर शनिवार को पार्क में निवासियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में अधिकतर लोगों ने कुत्तों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत कर उन्हें शेल्टर होम भिजवाने पर सहमति जताई और प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किए।
इसी दौरान कुछ लोग बैठक में पहुंचे और कुत्तों को सोसायटी से बाहर भेजने का विरोध करने लगे। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और मामला धक्का-मुक्की व गाली-गलौज तक पहुंच गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। फिलहाल सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है और निवासी प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







