नोएडा के डूब क्षेत्र में बिजली संकट, 81 गांवों के किसानों ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर की महापंचायत
नोएडा के डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन न मिलने से दर्जनों कॉलोनियां अंधेरे में हैं। 81 गांवों के किसानों ने सेक्टर-16 स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर महापंचायत की।
- Omprakash Singh
- 15 Dec, 2025
नोएडा। नोएडा के डूब क्षेत्र (पुश्ता क्षेत्र) में बिजली कनेक्शन न मिलने से दर्जनों कॉलोनियां अंधेरे में डूबी हुई हैं। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को भारतीय किसान परिषद के बैनर तले 81 गांवों के किसान और कॉलोनीवासी सेक्टर-16 स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे और महापंचायत करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया। किसानों ने मार्च निकालते हुए कार्यालय तक पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। मौके पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।
अवैध वसूली के आरोप
प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि डूब क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, लोगों से 15 से 20 रुपये प्रति यूनिट तक वसूले जा रहे हैं। इसके बावजूद स्थायी विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। किसानों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है।
45 से अधिक कॉलोनियां, फिर भी बिजली नहीं
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि पुश्ता क्षेत्र में 45 से अधिक कॉलोनियां बसी हुई हैं, यहां पर घरों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। यही नहीं सड़क, पानी और नालियों जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद बिजली कनेक्शन से लोगों को वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि डूब क्षेत्र में तीन लाख से अधिक आबादी निवास करती है।
पहले भी दी गई थी चेतावनी
परिषद के अनुसार, नवंबर माह में सोहरखा गांव में आयोजित महापंचायत में ही प्रशासन को चेतावनी दी गई थी कि यदि बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
प्रशासन से मांग
किसानों और स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि डूब क्षेत्र में वैध तरीके से स्थायी विद्युत कनेक्शन दिए जाएं, अवैध वसूली पर रोक लगे और बिजली विभाग स्पष्ट नीति के तहत समस्या का समाधान करे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







