Greater Noida: तेजी से बढ़ रही ठंड और शीतलहर के असर को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आमजन को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के 19 प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों का चयन उन इलाकों को ध्यान में रखकर किया गया है, जहां दिन-रात लोगों की आवाजाही अधिक रहती है और ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
शहर के व्यस्त इलाकों में किए गए इंतजाम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिन 19 स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं, उनमें जगत फार्म, परी चौक के पास सूरजपुर-कासना रोड, परी चौक पुलिस चौकी के पास, सूरजपुर एंट्री प्वाइंट, एच्छर सेक्टर-36 के गेट नंबर-4 के पास, अल्फा कमर्शियल बेल्ट में डोमिनोज के पास और एचडीएफसी बैंक के पास शामिल हैं। इसके अलावा कुलेसरा, कासना, सेक्टर बीटा-1 स्थित सीएम मार्केट, शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (यमुना प्राधिकरण के पास), दुर्गा टॉकीज रोटरी के पास, दो रैन बसेरा, हनुमान मंदिर बिसरख के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक, मेट्रो स्टेशन तुगलपुर के पास और पी-3 गोलचक्कर के पास भी अलाव की व्यवस्था की गई है।
रैन बसेरों और यात्रियों को मिलेगी राहत
अलाव की यह व्यवस्था खासतौर पर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों, रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंदों, मजदूरों, यात्रियों और देर रात तक आने-जाने वाले नागरिकों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से की गई है। इन स्थानों पर नियमित रूप से लकड़ी और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि अलाव लगातार जलते रहें।
जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि फिलहाल 19 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन यदि ठंड और बढ़ती है या किसी अन्य क्षेत्र से मांग आती है तो अतिरिक्त स्थानों पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि सर्द मौसम में किसी भी व्यक्ति को ठंड के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े।
ठंड में सतर्कता और मानवीय पहल
प्राधिकरण द्वारा की गई यह पहल सर्दी के मौसम में मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण है। स्वास्थ्य विभाग और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार निगरानी रखें और जरूरतमंदों तक सहायता समय पर पहुंचाएं, ताकि ठंड के दौरान किसी प्रकार की जनहानि न हो।







