नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ट्रिपल अटैक: घना कोहरा, थमी हवा और बढ़ा प्रदूषण, AQI 450 के पार
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा थमने से कोहरा और प्रदूषण बढ़ गया है। AQI 443–449 के साथ हवा गंभीर श्रेणी में, सांस के मरीजों की बढ़ी परेशानी।
- Omprakash Singh
- 16 Dec, 2025
नोएडा। हवा की गति थमने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोहरा और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे धूप निकलने के बाद दृश्यता बढ़कर 450 मीटर तक पहुंच सकी। सोमवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 443 और ग्रेटर नोएडा का 449 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर (Severe) श्रेणी में आता है।
प्रदूषण, कोहरा और ठंड का ट्रिपल अटैक
इन दिनों शहरवासी ट्रिपल अटैक की चपेट में हैं-
1. घना कोहरा
2. हवा में घुले जहरीले प्रदूषण कण
3. गिरता तापमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की गति केवल 8 किमी प्रति घंटा बनी हुई है, जो प्रदूषक तत्वों को हटाने में सक्षम नहीं है। इसी वजह से हवा में प्रदूषण की परतें जमी हुई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 17 दिसंबर तक लोगों को इसी तरह की स्थिति झेलनी पड़ सकती है।
तापमान में भी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 6 से 9 बजे तक कोहरा सबसे ज्यादा घना रहा, जिससे सड़क और एक्सप्रेसवे पर वाहन रेंगते नजर आए।
अस्पतालों में बढ़े सांस के मरीज
मौसम में अचानक आए बदलाव का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसके अलावा कई मरीज इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। यहां तक कि लोग अब AQI चेक करने के बाद ही घर से बाहर निकल रहे हैं।
घर में भी बरती जा रही सावधानी
20 मंजिला और ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग दरवाजे और खिड़कियां बंद रख रहे हैं। घर के अंदर भी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। पंखे चलाकर घर के भीतर प्रदूषण कण जमने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन व डॉक्टरों की सलाह
सुबह-शाम अनावश्यक बाहर न निकलें
बुजुर्ग, बच्चे और सांस के मरीज विशेष सावधानी बरतें
मास्क और गर्म कपड़ों का उपयोग करें
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







