https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

प्रदूषण पर सख्त एक्शन: नोएडा में पेट्रोल-डीजल वाहन होंगे कम, 150 EV चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे

top-news
नोएडा में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्राधिकरण एक्शन मोड में है। पेट्रोल-डीजल वाहनों पर रोक, 150 EV चार्जिंग स्टेशन और धूल रोकने के लिए नई योजना लागू होगी।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा। शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कमर कस ली है। प्राधिकरण की नई पहल के तहत आने वाले समय में शहर में पेट्रोल-डीजल वाहनों की संख्या घटाई जाएगी, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा। मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम और एडीएम अतुल कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर प्रदूषण नियंत्रण की रणनीति साझा की।

 बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहन नहीं चलेंगे

एडीएम अतुल कुमार ने स्पष्ट किया कि बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल से नीचे वर्जन की गाड़ियों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ग्रैप (GRAP) के सभी नियमों का हर स्तर पर सख्ती से पालन कराया जाएगा।

EV को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने बताया कि शहर में 150 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।  13 बैटरी स्वैपिंग सेंटर स्थापित करने के लिए करार किया जाएगा। इन बैटरी स्वैपिंग सेंटरों पर ईवी चालक अपनी खाली बैटरी देकर कम कीमत पर चार्ज बैटरी प्राप्त कर सकेंगे। चार पहिया वाहनों के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी। प्राधिकरण द्वारा स्थापित होने वाले बैटरी स्वैपिंग सेंटरों की क्षमता 25 से 30 बैटरी प्रति सेंटर होगी।

धूल रोकने के लिए घास और टाइल्स

शहर में उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए तीन दिन में सर्वे कर संवेदनशील स्थान चिन्हित किए जाएंगे। अधिक ट्रैफिक वाले स्थानों पर टाइल्स कम आवागमन वाले स्थानों पर घास लगाई जाएगी। वर्तमान में प्रतिदिन 340 किमी सड़कों की सफाई की जा रही है। 20 मीटर चौड़ी सड़कों की योजना लागू होने पर
यह दायरा 1000 किमी तक बढ़ जाएगा। 

IT कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

प्राधिकरण ने IT कंपनियों और बड़े संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम, कार पूलिंग और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने की सलाह दी है।

देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना नोएडा

प्रदूषण की गंभीर स्थिति बनी हुई है नोएडा AQI: 352, ग्रेटर नोएडा AQI: 326 नोएडा फिलहाल देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है।

नागरिकों से अपील

प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि निजी वाहनों का कम उपयोग करें,  EV और पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाएं और GRAP नियमों का पालन करें। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *