https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मंदिर में चोरी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, तीन को पहुंचाया हवालात

top-news
मंदिर में चोरी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, तीन को पहुंचाया हवालात
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: मंदिर से चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी किए गए 17,446 रुपए नगदी समेत मंदिर की घंटी और चाकू बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने पिछले महीने मंदिर से नकदी और सामानों की चोरी की थी. ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

23 तारीख को कुछ लोगों ने मंदिर के दान पात्र में रखे रुपए और मंदिर की घंटी चोरी की थी. इस बाबत ईकोटेक थर्ड थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. केस दर्ज होने के बाद मामले के खुलासा के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया.

5 फरवरी को पुलिस ने इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से चोरी में शामिल तीन चोरों को ग्राम सुत्याना में सैनिक विहार टी प्वाईंट के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में आनन्द पुत्र अनूप सिंह, अमन पुत्र राम निवास, साहिल पुत्र राकेश शामिल है. इनके पास से मंदिर से चोरी किये 17,446 रुपये नगद, मंदिर की 01 घण्टा और 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है.

वहीं, चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अब एक घर से जेवर और नकदी चुरा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. इसके साथ ही पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिकरबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भौयरा गांव में मंगलवार रात एक किसान के घर में बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा लिए. बताया जाता है चोरी के लिए जाते हुए तीन युवक सीसीटीवी में कैद हो हुए हैं.  सुबह होने पर किसान को घर में चोरी की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई और तुरंत पुलिस पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *