https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

FDRC के कार्यक्रम में पहुंची CP लक्ष्मी सिंह, RAPE सर्वाइवर्स के लिए की बड़ी पहल, अब ये होगी व्यवस्था

top-news
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह गुरुवार को फैमिली डिस्प्यूट रेजोल्यूशन क्लीनिक के पहले एनुअल कार्यक्रम में पहुंची
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह गुरुवार को फैमिली डिस्प्यूट रेजोल्यूशन क्लीनिक के पहले एनुअल कार्यक्रम में पहुंची. दरअसल FDRC को लेकर पुलिस कमिश्नरेट और निजी यूनिवर्सिटी के बीच MoU साइन हुआ है. जिसके बाद अब से सेक्टर 125 की निजी यूनिवर्सिटी में FDRC क्लीनिक संचालित किया जाएगा. 

जिले में OPERATION APRAJITA लॉन्च हुआ 

इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एक वर्ष में मात्र 6.5% रेट FIR में दर्ज हुई. जिनमें से 200 से ज्यादा शिकायतों का सफलता पूर्वक निस्तारण कर दिया गया. इसके अलावा जिले में OPERATION APRAJITA लॉन्च किया गया. साथ ही ट्रॉमा सेंट्रिक पुलिसिंग की बात कही है. 

RAPE सर्वाइवर्स के लिए की बड़ी पहल 

CP लक्ष्मी सिंह ने RAPE सर्वाइवर्स के लिए एक बड़ी पहल की है. जिसके तहत अब रेप सर्वाइवर्स के लिए जल्द जिले में काउंसलिंग सेंटर खुलेगा. जहां पर रेप सर्वाइवर्स की मेंटल हेल्थ को लेकर काउंसलिंग की जाएगी. इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की भी काउंसलिंग की जाएगी

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *