ग्रेटर नोएडा में दो फुटओवर ब्रिज का सांसद महेश शर्मा ने किया उद्घाटन, यमुना की सफाई पर कहा- मोदी की गारंटी है
- Sajid Ali
- 13 Feb, 2025
Noida: सांसद महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट
में दो फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर और
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सांसद
का जोरदार स्वागत किया.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करोड़ों रुपए की लागत से बने दो फुटओवर ब्रिज का सांसद
महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने उद्घाटन किया. सुविधाओं से लैस इको विलेज वन सोसायटी और यथार्थ हॉस्पिटल
के पास फुटओवर ब्रिज बनाया गया है. फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट भी लगाए गए हैं ताकि
सीढ़ियों से ना चढ़ पाने वाले लोग उसके सहारे सड़क पार कर पाएं. दोनों फुटओवर
ब्रिज 9 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए
हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को रोड पार करने में अब आसानी होगी.
उद्घाटन के मौके पर सांसद महेश शर्मा ने कहा कि लंबे समय से इन दो जगहों पर
फुटओवर ब्रिज की मांग लोग करते रहे हैं. हम लोगों ने भी प्रशासन से यह मांग की थी.
प्रधानमंत्री मोदी और योगी के नेतृत्व इस क्षेत्र में विकास के काम की जहां भी
आवश्यकता होती है, द्रुत गति से उसे पूरा
किया जाता है. उन्होंने कहा कि जहां भी फुटओवर ब्रिज की जरूरत महसूस की गई है,
वहां बनाए गए हैं. बुजुर्गों और विकलांगों की सुविधाओं का भी ध्यान
रखा जा रहा है, उनके लिए फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट लगाए गए
हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी योगी के नेतृत्व में सभी यहां की जो जरूरत
के विकास के कहा होंगे उसे पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं.
दिल्ली चुनाव पर भी सांसद महेश शर्मा कहा मोदी की गारंटी पर लोगों ने भरोसा
किया है. वहीं, जमुना की सफाई को लेकर
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वादा किया है तो उसे पूरा भी जरूर करेंगे. मोदी जो ठान
लेते हैं उसे पूरा करके रहते हैं. यमुना की सफाई की सौ प्रतिशत गारंटी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







