गाजियाबाद में व्यपारियों ने थाना में अर्धनग्न होकर मुड़वाये सिर, जानिए क्यों आक्रोशित हैं दुकानदार
- Sajid Ali
- 17 Feb, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन थाना
में व्यापारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों के साथ पूर्व पार्षद
सरदार सिंह भाटी और भाजपा नेता कालीचरण पहलवान भी मौजूद थे. व्यापारियों ने
अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. वहीं थाना के अंदर ही सिर भी मुंड़वाया.
पुलिसकर्मी पर जबरन वसूली का आरोप
ये लोग पुलिस की ओर से की जा रही वसूली का विरोध कर रहे थे. दरअसल, पिछले कुछ दिन पहले एक महिला पुलिसकर्मी ने एक ढाबा मालिक से अवैध वसूली के लिए पुहंचती हैं. व्यापारियों का आरोप है कि पंजाबी ढाबे को धमकाती रहती हैं, समय-समय पर 500 और 1000 रुपए के खाना लेकर चली जाती हैं और पैसे भी नहीं देती हैं.
व्यापारियों नेता ने कहा कि एक बार जब जाम लग गया तो सभी लोग वहां पहुंचे. सभी
ने मैडम को समझाया कि रात में सभी कूड़ा हटा दिया जाएगा. दुकानदार ने भी 100 नंबर
पर फोन कर पुलिस को बुला लिया था. कूड़ा वहां से हटा दिया गया. मामला शांत होने के
बाद वहां से महिला पुलिसकर्मी चली गई.
व्यापारियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अगले दिन पंजाबी ढाबा वाले थाना पहुंचते हैं और कोतवाल से कहते हैं महिला पुलिसकर्मी मेरे से पैसे मांगती है. पंजाबी ढाबा वाले ने उनके नाम एफआईआर करने की मांग की और आवेदन भी दिया. महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज नहीं किया गया लेकिन अगले दिन पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी, भाजपा नेता कालीचरण पहलवान और ढाबा मालिक सुभाष समते कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.
विरोध के बाद मुकदमा वापस
व्यापारी नेता ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अगले ही दिन पुलिस जांच के
लिए पहुंच जाती है. इसी मामले को लेकर गाजियाबाद के व्यापारियों में शालीमार
गार्डन थाना पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. सोमवार को नाराज सैकड़ों व्यापारी शालीमार
गार्डन थाना पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि
पुलिस ने बिना जांच के एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने मुकदमा वापस लेने की मांग की.
ये लोग कह रहे थे कि जब तक मुकदमा वापस नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा. भारी
विरोध को देखते हुए थाना प्रभारी मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार हो गए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







