https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कांग्रेस के पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने कहा- यह तो सर तन से जुदा वाली हरकत, प्रो-पाकिस्तान चेहरा हुआ एक्सपोज

top-news
कांग्रेस के पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने कहा- यह तो सर तन से जुदा वाली हरकत, प्रो-पाकिस्तान चेहरा हुआ एक्सपोज
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पहलगाम हमले के बाद अब भारत में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी की ओर से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है. कांग्रेस के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है गायब, इसमें जो तस्वीर इस्तेमाल किए गए हैं. उसे लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. यह तो सर तन से जुदा वाली हरकत है.

कांग्रेस के पोस्ट पर बवाल

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस की ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें सिर नहीं है. सर की जगह पर गायब लिखा हुआ है. यह पोस्ट कांग्रेस की आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है. कांग्रेस पाकिस्तानी आतंक के डीपस्टेट की टूलकिट बन गई है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है कि पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी हैं? वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं, जब भारतीय का खून बहता है तो क्या उन्हें देखकर गुस्सा नहीं आता?

उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा कि हम पाकिस्तान की सुनें और पाकिस्तान को पानी नहीं रोकें. कांग्रेस किसके साथ खड़ी है, भारत के या पाकिस्तान के? उन्होंने कहा कि जब भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो कांग्रेस सवाल उठाती है.

सर तन से जुदा वाली हरकत

वहीं, बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सर तन से जुदा वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया है, इसमें अब कोई संदेह नहीं रह गया कि यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है. यह मुस्लिम वोट बैंक को पाने की कोशिश है. अब कांग्रेस का प्रो-पाकिस्तानी चेहरा एक्सपोज हो गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *