https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

वक्क संशोधन विधेयक को जेपीसी की मंजूरी, विपक्ष के सभी संशोधन खारिज, एनडीए के 14 अमेंडमेंट पास

top-news
वक्क संशोधन विधेयक को जेपीसी की मंजूरी, विपक्ष के सभी संशोधन खारिज, एनडीए के 14 अमेंडमेंट पास
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है. इसमें सत्ता पक्ष की ओर से दिए गए संशोधनों में 14 को मान लिया गया है. वहीं, विपक्ष के सभी सुझावों को खारिज कर दिया गया है. संसदीय समिति की अगुवाई बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के मेंबर की ओर से दिए गए सुझावों को स्वीकार किया गया है.

सोमवार को जेपीसी की हुई बैठक में 44 संशोधनों पर चर्चा हुई. इस बैठक में एनडीए के सदस्यों की ओर से दिए गए संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया. वहीं, विपक्ष के संशोधनों को खारिज कर दिया गया.

एनडीए के सांसदों का संशोधन प्रस्ताव मंजूर

संयुक्त संसदीय समिति के चेयरमैन बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि एनडीए सासंदों की ओर से दिए गए कुल 14 संशोधनों को समिति की ओर से स्वीकार कर लिया गया. जबकि विपक्ष की ओर से पेश किए गए सभी संशोधनों को खारिज कर दिया गया है.

विपक्ष की आपत्ति बहुमत से खारिज

समिति के सामने लाए गए संशोधनों पर बैठक के बाद वोटिंग हुई. संशोधन के पक्ष में 16 सांसदों ने वोट डाले जबकि विपक्ष के दस सांसदों ने विरोध में वोट किया. वहीं, विपक्ष की ओर से पेश किए गए संशोधन में बिल के क्लॉज 44 को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी, जिसे समिति ने बहुमत से खारिज कर दिया.

टीएमसी सांसद का आरोप

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि इन्होंने वही किया जो पहले से इन्होंने तय कर रखा था. कल्याण बनर्जी ने समिति पर आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का समय नहीं दिया गया. समिति की बैठक और मसौदा पास करने के दौरान किसी भी नियम या प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.

जेपीसी की रिपोर्ट को 28 जनवरी को सर्कुलेट किया जाएगा. वहीं 29 जनवरी को इसे आधिकारिक तौर पर अडॉप्ट किया जाएगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *