बुलंदशहर पुलिस पर गर्भवती महिला और युवती के साथ मारपीट का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार लगाई

- Nownoida editor2
- 16 Jan, 2025
Bulandshahr: बुलंदशहर के थाना अगौता पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस
पर गर्भवती महिला और परिवार के दूसरे सदस्यों के सा साथ मारपीट करने का आरोप लगाया
है. इसे लेकर महिला नेत्री ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के ग्राम भैसरोली निवासी नाजरीन ने वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. नाजरीन का आरोप है कि थाना प्रभारी
सोमनाथ राय, हल्का इंचार्ज
दिलीप कुमार और 112 पुलिस टीम समेत 12-13 पुलिसकर्मी जबरन उनके घर में घुसे और
परिवार के साथ मारपीट की.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाद मकान के दरवाजे को लेकर हुआ था, जिसमें पुलिस ने उनकी बेटी और गर्भवती
पुत्रवधू के साथ अभद्रता और मारपीट की. नाजरीन का दावा है कि गर्भवती पुत्रवधू नगमा के पेट में
लात मारी गई, जिससे उसकी
तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल
ले जाया गया लेकिन पुलिस की अनुमति न होने के कारण इलाज और मेडिकल नहीं हो सका.
यह भी आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उनकी भतीजी रशीदा के साथ भी मारपीट
की और घटना का वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद नाजरीन को थाने ले
जाकर उनके साथ अश्लील हरकतें और शारीरिक उत्पीड़न किया गया. पीड़िता ने न्याय की
गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और घटना से जुड़े साक्ष्यों की
जांच की मांग की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
القرفة للتنحيف
Everything is very open with a very clear explanation of the challenges. It was really informative. Your website is extremely helpful. Thank you for sharing! https://tichmarifa.blogspot.com/2025/08/blog-post.html