बुर्का न पहनने से नाराज पति बना हत्यारा, पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर गड्ढे में दफनाया
- Sajid Ali
- 17 Dec, 2025
Shamli: शामली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सनकी पति ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर उनके शव घर के आंगन में बने करीब 9 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिए। आरोपी पति अपनी पत्नी के बिना बुर्का पहने घर से बाहर जाने से नाराज था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।
पांच बच्चों का पिता था आरोपी
यह सनसनीखेज वारदात जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत की है। गांव निवासी फारुख शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। वह अपनी पत्नी ताहिरा (32) और पांच बच्चों के साथ रहता था। परिवार में बड़ी बेटी आफरीन (14), आसमीन (10), सहरीन (7), बेटा बिलाल (9) और अरशद (5) हैं। पारिवारिक विवाद के चलते फारुख अपने माता-पिता दाउद और असगरी से अलग मकान में रह रहा था।
कई दिन से नहीं दिखने पर दादा ने पुलिस को दी सूचना
पिछले छह से सात दिनों से फारुख की पत्नी ताहिरा और दो बेटियां आफरीन व सहरीन रहस्यमय तरीके से लापता थीं। जब फारुख के पिता दाउद ने बेटे से बहू और पोतियों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उन्हें शामली में किराये के मकान में रखा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दाउद को शक हुआ और उन्होंने मंगलवार शाम पुलिस को सूचना देकर अपने बेटे पर हत्या की आशंका जताई।
पत्नी और बेटी को गोली मारी, छोटी बेटी का गला दबाया
पुलिस ने फारुख को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 10 दिसंबर की रात करीब 12 बजे घरेलू विवाद के दौरान उसने रसोई में पत्नी ताहिरा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बड़ी बेटी आफरीन जाग गई, तो उसने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद दूसरी बेटी सहरीन मौके पर पहुंची, जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।
गड्ढों में शव दफनाने के बाद बिछाई ईंट
हत्या के बाद फारुख ने तीनों शवों को घर के आंगन में शौचालय के लिए बनाए गए करीब 9 फीट गहरे गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दिया और ऊपर ईंटों का फर्श भी बिछा दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खुदाई कराकर तीनों शव बरामद किए। आरोपी की मां असगरी ने बताया कि फारुख के बच्चों ने उन्हें बताया था कि छह दिन पहले रात में सभी एक साथ सोए थे, लेकिन सुबह उनकी मां और दो बहनें गायब थीं। इसके अलावा तीन दिन पहले फारुख ने अपनी पत्नी के कपड़ों को जला दिया था, जिससे परिवार को उस पर शक और गहरा हो गया था।
पत्नी बिना बुर्के के चली गई थी मायके
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पत्नी को हमेशा पर्दे में रखता था। करीब एक माह पहले पत्नी बिना बुर्का पहने मायके चली गई थी, जिससे उसे अपनी ‘इज्जत’ खराब होने का अहसास हुआ। इसी बात से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय पत्नी के जागने पर दोनों बेटियों को भी मार डाला गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फारुख को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







