गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
- Sajid Ali
- 12 Mar, 2025
Ghaziabad: विजय नगर के मिर्जापुर में नाली का
निर्माण कराने पहुंची नगर निगम की टीम के सामने दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट
हुई. इस मारपीट में पत्थरबाजी और फायरिंग भी हुई. मोहम्मद अलीजान और उसके पड़ोसी
असलम खान के लोगों के बीच यह विवाद हुआ है. दोनों ओर से 25-30 लोग आमने-सामने थे.
नाली को लेकर हुआ विवाद
गाज़ियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को मामूली सी बात को लेकर
गोलियां चल गईं. जानकारी के मुताबिक नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में
बातचीत चल रही थी उसी दौरान एक पक्ष चाहता था कि नाली उसके यहां से निकले वहीं, दूसरा पक्ष नाली को अपने आसपास से निकलवाना
चाहता था, जिसको लेकर
विवाद शुरू हो गया.
जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पत्थरबाज़ी हुई, फिर उसके बाद तमंचे लहराए गए और फिर
फायरिंग भी हुई. वीडियो देखकर लगता है कि कई राउंड फायरिंग की गई. जानकारी तो ये
भी है कि ये वीडियो दूसरे पक्ष के तरफ से घर के दरवाज़े पर खड़ी महिलाओं ने बनाया
है. जिसमें साफ सुना
जा सकता है कि गोली चलाने वाले का नाम अलीजान है और दूसरे पक्ष का जिससे बहस और
हाथापाई हुई उसका नाम असलम बताया जा रहा है.
वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
जानकारी के मुताबिक अलीजान को जब पता लगा कि उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया
पर डाल दिया गया है और साथ ही पुलिस को भी दे दी गयी है. तब उसने एक खेल रचा.
दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि अलीजान ने अपने भाई अमजद को खुद गोली मार दी ताकि
इल्जाम दूसरे पक्ष पर लगाया जा सके. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई
है. अमजद को गंभीर
रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पत्थरबाजी और फायरिंग
का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







