https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कार में लिफ्ट देकर 20 हजार रुपये लूटे, हापुड़ पुलिस ने दो लुटेरों का किया हाफ एनकाउंटर

top-news
हापुड़ पुलिस ने घायल लुटेरों को अस्पताल में कराया भर्ती
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Hapur: लिफ्ट देकर व्यक्ति से 20 हजार रुपये लूटने वाले कार सवार तीन लुटेरों की मंगलवार की रात नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावाजोगीपुरा के जंगल में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो लुटेरों घायल हो गए। पुलिस ने दो घायल समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।


लिफ्ट देकर लूट लिए थे 20 रुपये

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए 20 हजार रुपये, अवैध असलाह और घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद की है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात को 112 कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति से कार सवार तीन लोगों ने लिफ्ट देकर तमंचे के बल पर 20 हजार रुपये लूट लिए हैं और व्यक्ति को मोदीनगर रोड पर फेंककर फरार हो गए हैं।


पुलिस ने पीछा किया तो की फायरिंग

सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ सरावा अड्डे पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को देख कार सवार लुटेरों ने अपनी कार को गांव सरावा के तरफ मोड़ दिया। पुलिस टीम के पीछे करने पर लुटेरों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट व अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।


गोली मारने के बाद तीन लुटेरों को पकड़ा

गांव सरावाजोगीपुरा के जंगल में जवाबी कार्रवाई में दो लुटेरों को पुलिस की गोली लग गई। इसके बाद पुलिस टीम ने दो घायल समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया है। लुटेरों की पहचान आसिफ उर्फ कल्लू निवासी मियां वाली चौपाल थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर, आसिफ निवासी मोहल्ला उस्मानगढ़ी निकट मदीना कस्बा डासना थाना वेव सिटी जिला गाजियाबाद व फारुख निवासी मोहल्ला मुर्गी फार्म डासना जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। मुठभेड़ में आसिफ उर्फ कल्लू व आसिफ घायल हुए हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *