https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

रामायण के अपमान पर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने त्याग अन्न, सीएम योगी को सोमवार तक का दिया अल्टीमेटम

top-news
रामायण के अपमान पर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने त्याग अन्न, सीएम योगी को सोमवार तक का दिया अल्टीमेटम
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में कलश शोभायात्रा के दौरान लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ प्रशासन के रवैये को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं. लोग इसे सनातन धर्म और रामायण का अपमान मान रहे हैं. शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने इसे लेकर विरोध शुरू कर दिया है. उन्होंने जल के अलावा सभी चीजें त्याग दिया है.

यति नरसिंहानंद गिरी जी ने त्यागा अन्न

यति नरसिंहानंद गिरी जी ने कहा कि गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा और उसके वर्दीधारी गुंडों द्वारा कल लोनी में सनातन धर्म के साक्षात् प्राण रूपी रामायण का घोर अपमान को लेकर सीएम योगी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सोमवार तक यदि इस घोर अमानवीय कृत्य करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो अजय मिश्रा के कार्यालय पर जाकर जल का भी त्याग करके प्राण देंगे.

पुलिस कमिश्नर के खिलाफ खोला मोर्चा

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि अजय मिश्रा के ऑफिस पुलिस लाइन में अकेला बैठूंगा, किसी को लेकर नहीं जाऊंगा, ताकि आपको लोगों को पिटवाने का, मरवाने का, इनपर लाठी बजाने का मौका ना मिले और अकेला जाऊंगा तो क्या करोगे, मुसलमानों के हाथों मरवा दोगे. उन्होंने कहा कि योगी जी मरवाओ, जेल में डालोगे तो डालो, जीने का बिल्कुल मन नहीं कर रहा है. अगर नंदकिशोर के साथ ये हो सकता है तो कोई इसे सहन कर ले, लेकिन मैं इसे सहन नहीं करूंगा.

उन्होंने कहा कि मैंने आज से ही अन्न छोड़ दिया है. अनुष्ठान बंद करके मां से क्षमा मांगकर, इस अजय मिश्रा के ऑफिस में जाकर बैठूंगा. वहीं आमरण अनशन करूंगा और दुनिया देखेगी की धर्म के लिए लड़ते हुए एक संन्यासी कैसे अपने प्राण देता है.

सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम

उन्होंने सीएम योगी से कहा कि आपने सत्ता में आने के बाद कोई भी धर्माचार्य जैसा काम नहीं किया है. केवल एक जातीय नेता और घाघ राजनेता जैसे काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर आपने क्षत्रिय वंश में जन्म लिया है तो मैं भी मैं भी त्यागी ब्राह्मण में जन्मा हूं. भगवान परशुराम के वंश में जन्मा हूं. जो मुंह से निकल गया उसके लिए प्राण दूंगा. जो रामायण के साथ आपने किया उसके लिए तो दुनिया को जला देना चाहिए था, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता तो प्रायश्चित में अपने प्राण दे सकता हूं. ये बातें महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने वीडियो जारी कर कहा है.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *