https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी पर नंद किशोर गुर्जर को पार्टी का नोटिस, कहा- अच्छी बात है...

top-news
योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी पर नंद किशोर गुर्जर को पार्टी का नोटिस, कहा- अच्छी बात है...
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गाजियाबाद: कुछ दिन से लोनी की राजनीति से एक अलग तरह की तूफान का डर लखनऊ को सता रहा है. बीजेपी के आला कमान ने योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा कि अच्छी बात है, पार्टी अध्यक्ष तक सारी चीजें पहुंचाएंगे.

पुलिस के साथ विधायक की नोक झोंक

कुछ दिन पहले एक कलश यात्रा निकालने के दौरान लोनी से बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर और गाजियाबाद पुलिस बीच में तीखी नोक झोंक हुई थी जिसके बाद से एक तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार गाजियाबाद पुलिस से लेकर प्रमुख सचिव तक पर गंभीर आरोप लगाकर जुबानी हमला तेज कर रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक को भेजा नोटिस

वहीं उस दौरान हुए विवाद में विधायक नन्द किशोर गुर्जर के कपड़े भी फटे और वो आज तक उन्हीं फटे कुर्ते में घूमकर अपनी वाहवाही बटोर रहे हैं. वहीं इस विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को इस मामले में कारण बताओं नोटिस भेजा है.

पुलिस कमिश्नर के खिलाफ रहे हैं हमलावर

इसके बाद से लखनऊ से लेकर गाजियाबाद के लोनी तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. अफवाह यह भी है कि शीर्ष नेतृत्व के लोग लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर से नाराज हैं. वहीं दूसरी तरफ लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक वीडियो जारी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि विधायक नन्द किशोर गुर्जर इससे पहले भी अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दे चुके है और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर भी लगातार हमलावर रहे हैं.

पार्टी के नोटिस का देंगे जवाब

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मुझे बहुत दुख है, जिस तरह से रामचरित्र मानस का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरे कपड़े नहीं फटे हैं, पूरे लोकतंत्र का अपमान हुआ है. एक एक गुर्जर के, एक एक सनातनी के, एक एक हिन्दू के कपड़े फटे हैं. उन्होंने कहा कि रामचरित्र मानस का जो अपमान हुआ है ऐसा कभी देखा नहीं. नोटिस का जवाब तो देंगे अच्छी बात है कि अध्यक्ष जी को कम से कम सारी चीजों से अवगत करा देंगे.

2027 में फिर से सत्ता में आएगी बीजेपी

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वो जांच के लिए टीम भेजेंगे. इससे जो अधिकारी यहां पर समाजवादी पार्टी के एजेंट हैं और जिन्होंने मोदी जी को हराया है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. 2027 में तीन सौ साढ़े तीन सौ सीट जीतकर भाजपा की सरकार बने. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *