https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मेरठ में खाड़ी देशों से जुड़ा अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, इंटरनेशनल कॉल को करते थे कनवर्ट

top-news
मेरठ में खाड़ी देशों से जुड़ा अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, इंटरनेशनल कॉल को करते थे कनवर्ट
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Meerut: मेरठ में खाड़ी देशों से जुड़ा हुआ एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया है. टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे पांच आरोपी भी पकड़े गए हैं. इनके पास से कई मशीनें भी जब्त की गई है. टेलीफोन एक्सचेंज पर खाड़ी देशों से हवाला कारोबार का शक है. हैरत की बात यह है देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली टेलीफोन एक्सचेंज की मशीन ऑनलाइन बेची जा रही है.

घनी आबादी में चल रहा था खेल

पुलिस ने मेरठ की घनी आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके साथ लाखों रुपए कीमत की टेलीकॉम से जुड़ी मशीने बरामद की गई है. यह अपराधी यहां एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे. इस टेलीफोन एक्सचेंज में दुनिया भर के अनेक देशों से आने वाली फोन कॉल्स को इंटरनेट कॉल्स में बदला जाता था.

पुलिस खंगाल रही डिटेल्स

पुलिस ने अब तक जितनी फोन कॉल्स ट्रैक की है उनमें से 70 फीसदी खाड़ी देशों से कनेक्ट हुई है. पुलिस को शक है कि किसी भी सुरक्षा एजेंसी को चकमा देने के लिए हवाला कारोबारियों ने इस टेलीफोन एक्सचेंज का इस्तेमाल किया है. पुलिस को इस एक्सचेंज से ढेरों मशीनें और कुछ मोबाइल सिम बरामद हुई है. इन सिमों को खंगाला जा रहा है और खाड़ी देशों में बैठे हवाला कारोबारियों के मंसूबे तलाशे जा रहे हैं.

आसानी से मिली जाती हैं ये मशीनें

पुलिस ने टेलीकॉम से जुड़ी मशीनों के जब कनेक्शन तलाशे तो पता चला कि दिल्ली के एक सामान्य से बाजार में यह मशीन आसानी से उपलब्ध है. इसके अलावा गूगल करने पर यह मशीन आपको अमेजॉन समेत कई सोशल ट्रेडिंग साइट पर बेहद कम रकम में मिल जाएंगे. गंभीर बात यह है कि इन मशीनों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में हो रहा है. देश के अंदर आपराधिक गतिविधियों में इन मशीनों का इस्तेमाल होता है बावजूद इसके केंद्र और राज्य सरकार ने इनकी बिक्री पर कोई रोक नहीं लगाई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *