https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा, शातिर लुटेरा के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली

top-news
बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा, शातिर लुटेरा के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: इन दिनों बुलंदशहर पुलिस की ओर से ऑपरेशन लंगड़ा चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार की देर रात को पहासू में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी. लुटेरा मोस्ट वांटेड है, इसके खिलाफ कई थानों केस दर्ज हैं.

चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात पहासू पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार दिखा, जिसे पुलिस की टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया. उसके बाद वह भागने लगा और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में फायरिंग की गई.

लुटेरे के पैर में लगी गोली

पुलिस की फायरिंग में अपराधी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. घायल लुटेरा की पहचान राजीव जोशी के रूप में की गई है, जो सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सराय झांझन मोहल्ला का रहने वाला है. वह किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे

मुठभेड़ के गिरफ्तार हुए लुटेरे राजीव के पास से पुलिस को 30 बोर पिस्टल, दो खोखा और एक होंडा एक्टिवा स्कूटी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-13 एजेड 4877 है बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि राजीव जोशी एक शातिर लुटेरा है, जिसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं. इस मामले में भी राजीव के खिलाफ पहासू थाना में केस रजिस्टर किया गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *