कस्बे के अध्यक्ष के खिलाफ बुगरासी के लोगों का फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे, योगी से भी की ये मांग
- Sajid Ali
- 21 May, 2025
Bulandshahr: बुलंदशहर जिले के कस्बा बुगरासी में कस्बे के अध्यक्ष
ओमदत्त लोधी के खिलाफ बुगरासी के लोग धरने पर बैठ गए हैं. कस्बा
बुगरासी के कई वार्ड मेंबर भी जनता का साथ दे रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कस्बे
के अध्यक्ष ओमदत्त लोधी गलियों को चिन्हित कर के विकास करवा रहे हैं. जानबूझकर
कुछ जगहों को छोड़ा जा रहा है.
पानी की समस्य़ा से हैं परेशान
लोगों का कहना है कि कस्बे के मेन चौराहे और जलालपुर रोड पर
घुटनों नालियों का गंदा पानी भरा रहता है लेकिन अध्यक्ष ओमदत्त लोधी ने उनकी तरफ
बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है, वार्ड मेंबर द्वारा भी कई बार शिकायत करने के
बाद भी किसी भी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. तकरीबन ढाई साल बीतने के बाद भी कस्बे के
अध्यक्ष ओमदत्त लोधी जलभराव और गंदे पानी की समस्या को हल नहीं कर पाए इसके खिलाफ
आज लोगों का गुस्सा फूटा और वह चैयरमेन खिलाफ धरने पर बैठ गए.
यूपी के सीएम योगी से की ये मांग
धरने पर बैठे लोगों ने ओमदत्त लोधी मुर्दाबाद के नारे भी
लगाए गए. इन लोगों की मांग है कि जलभराव की समस्याओं को दूर किया जाए. कस्बे
के मेन चौराहे पर पानी की वजह से काफी दिक्कत होती है. कुछ
ही दूरी पर मस्जिद और मंदिर दोनों हैं. वहां पर जाने वाले लोगों के कपड़ों पर गंदे
पानी की छीटें आ जाती है. इस धरना प्रदर्शन में लोगों ने यूपी के सीएम योगी जी से
भी गुहार लगाई है कि वो इस तरफ ध्यान दें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







