https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इंदिरापुरम-वसुंधरा में 95 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास, मेयर ने कहा- गुणवत्ता पर होगा फोकस

top-news
इंदिरापुरम-वसुंधरा में 95 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास, मेयर ने कहा- गुणवत्ता पर होगा फोकस
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: महापौर ने इंदिरापुरम को 85 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी है. इंदिरापुरम और वसुंधरा जोन में महापौर ने 95 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास किया है. इंदिरापुरम नगर निगम को स्थानांतरित होने के साथ विकास कार्यों में भी तेजी आई है. 15वें वित्त आयोग की बैठक में महापौर ने इंदिरापुरम को 85 करोड़ का बजट दिया था.

महापौर ने किया शिलान्यास

महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मिलकर शहर में विकास कार्यो तेजी लाने की कोशिश की है, जिससे हर वार्ड का नया स्वरूप भी दिखाई दे रहा है और इसी क्रम में बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने इंदिरापुरम में 85 करोड़ और वसुंधरा ज़ोन में 10 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया है जिसमें शहर में मुख्य सड़क और नालों का निर्माण किया जाना है.

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर फोकस

महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि जिस प्रकार इतनी बड़ी तादात में विकास कार्य शहर में दिए गए हैं उसी प्रकार उनकी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे लम्बे समय तक सड़क और नाले चल सके.

इंदिरापुरम में जर्जर हैं सड़कें और नाले

महापौर ने कहा कि इंदिरापुरम हाल ही में नगर निगम को हस्तांतरित किया गया है और इंदिरापुरम की सड़कों, नाली, नालों की स्थिति बहुत ही खराब थी. कुछ समय पहले निरीक्षण किया था तब लोगों शिकायत भी थी कि सड़कें और नालों की स्थिति बहुत गंभीर है और हमारे पार्षदों को भी जनता आए दिन घेर लेती थी. लेकिन इंदिरापुरम के लिए बहुत बड़ा बजट दिया है. जल्द ही यहां की समस्या का समाधान हो जाएगा और शहर में चारों तरफ विकास कार्य की झड़ी लगाई हुई है ऐसे ही वसुंधरा में भी कई कार्यो का शिलान्यास किया गया है और हर वार्ड में कार्य कराए जा रहे हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *