https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में 14 कोविड पॉजिटिव मरीज, सीएमओ ने कहा- माइल्ड इंफेक्शन है, डरने की जरूरत नहीं

top-news
गाजियाबाद में 14 कोविड पॉजिटिव मरीज, सीएमओ ने कहा- माइल्ड इंफेक्शन है, डरने की जरूरत नहीं
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 13 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक चार महीने के शिशु को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक मासूम अस्पताल में भर्ती

शिशु को तीन दिनों से बुखार और सर्दी-जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जांच में उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि, वर्तमान में कोविड के अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के हैं और अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. फिर भी, छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

माइल्ड वायरस है घरों में हैं सभी आइसोलेटेड

सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि पिछले दिनों लोगों को काफी खांसी, बुखार और जुखाम हो रहा था. काफी लोगों ने टेस्ट भी कराया है, लेकिन कुछ ही टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. यह बहुत ही माइल्ड वायरस है. किसी को कोई शारीरिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. जो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं सभी अपने घर पर आइसोलेटेड हैं.

सीएमओ ने की ये अपील

सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि जिसको भी खांसी, जुकाम या बुखार है, कृपया मास्क लगाएं. इससे किसी दूसरे को ट्रांसफर न हो. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के अंदर कोविड के चार—ांच केस ही आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है इस परिस्थिति में कोई अभियान चलाने की जरूरत नहीं है. वहीं, उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाके से परहेज करने की अपील की है. कहा कि मास्क भी जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि मौसम बदलता है तो वायरल फैल जाता है. यह बिल्कुल माइल्ड इंफेक्शन है. डरने की जरूरत नहीं है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *