https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर, नमो भारत का सफल ट्रायल रन, 48 मिनट में तय की 82 किलोमीटर की दूरी

top-news
दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर, नमो भारत का सफल ट्रायल रन, 48 मिनट में तय की 82 किलोमीटर की दूरी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: मेरठ-दिल्ली सराय काले खां से मोदीपुरम तक रैपिड रेल का सफल ट्रायल रन हुआ. 82 किमी के स्ट्रेच में 1 घंटे से कम समय में रैपिड रेल पहुंची. दो चरणों में शुरू हुई रैपिड अभी 55 किमी में दौड़ रही है. मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम के बीच जल्द रैपिड रेल का परिचालन भी शुरू हो जाएगा. आनंद बिहार से मेरठ दक्षिण तक रैपिड रेल दौड़ रही है. तीसरे चरण के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी के कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है.

सावन से पहले मिल सकता है तोहफा

दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर रविवार को को नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन हुआ. इस दौरान नमो भारत ट्रेन ने 48 से 52 मिनट में 82 किलोमीटर की दूरी तय कर ली. अब इस रूट पर किसी भी दिन नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले इसकी शुरुआत हो जाएगी. ट्रेन चलाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

160 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार

ट्रेन परिचालन की दिशा में यह दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच नमो भारत का ट्रायल रन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ट्रायल रन के दौरान इस कॉरिडोर में पटरी पर ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. नमो भारत ट्रेन सराय काले खां से मोदीपुरम के बीच अपने शेड्यूल के मुताबिक हर स्टेशन पर रुकी. स्टेशनों पर रुकते हुए ट्रेन ने 82 किलोमीटर की दूरी 48 से 52 मिनट में तय की.

82 किलोमीटर का कॉरिडोर

रविवार को देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के तहत एनसीआरटीसी का ट्रायल रन सफल रहा. फिलहाल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का 55 किलोमीटर लंबा रेल खंड यात्रियों के लिए चालू हो चुका है, जिसमें 11 स्टेशन शामिल है. बाकी 4.5 किलोमीटर सराय काले खां से न्यू अशोक नगर और 23 किलोमीटर मेरठ साउथ से मोदीपुरम पर काम अंतिम चरण में है. इसी पर ट्रायल रन हुआ है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *