https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सोफिया ने सीएम योगी को बनाया भैया, बांधी राखी, बाबा से आशीर्वाद में मिला बहुत कुछ

top-news
सोफिया ने सीएम योगी को बनाया भैया, बांधी राखी, बाबा से आशीर्वाद में मिला बहुत कुछ
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Meerut: मेरठ जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी की प्यारी बेटी सोफिया ने राखी बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया. राखी बांधने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्यारी बिटिया को ढेर सारा स्नेह, भेंट और आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की.

चॉकलेट, मिठाई और 5100 रुपए किए भेंट

मंगलवार को ही सोफिया चौधरी के लिए रक्षाबंधन हो गया. सुबह सर्किट हाउस में सोफिया ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हाथ में राखी बांधी. सीएम योगी ने सोफिया को गिफ्ट में चॉकलेट का डिब्बा, मिठाई और 5100 रुपए भेंट किए. आशीर्वाद में स्वदेश में पढ़ाई करने की बात कही. जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी की बेटी सोफिया चौधरी जर्मनी में क्लास-2 की छात्रा है. अभी मेरठ आई हुई है.


सीएम ने कहा अपने देश प्रदेश में पढ़ाई अच्छी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोफिया से पूछा कि कहां पढ़ती हो, जवाब मिला जर्मनी में. सीएम ने कहा कि अब तो देश प्रदेश में भी अच्छी पढ़ाई हो रही है. उन्होंने सोफिया से पूछा कि कहां पर अच्छा लगता है. इस पर सोफिया ने जवाब में कहा इंडिया और जर्मनी दोनों जगह. राखी बंधवाते वक्त सीएम योगी के चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही थी. उन्होंने सोफिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

राखी बंधवाते वक्त भावुक हुए सीएम

मंगलवार सुबह करीब सात बजे सर्किट हाउस पहुंची सोफिया पहले से ही तैयार होकर आई थी. मुख्यमंत्री योगी मेरठ में मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए आए हुए थे. सीएम ने इस भावनात्मक पल को पूरे स्नेह से स्वीकार किया और इस मुलाकात ने उनके दौरे को एक भावनात्मक छुअन दे दी. स्थानी लोगों और अधिकारियों ने इस दृश्य को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री का यह व्यवहार उनकी संवेदनशीलता और बच्चों के प्रति स्नेह को दर्शाता है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *