https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद शीतल चौधरी पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, टूटा कार का शीशा, बाल-बाल बचीं

top-news
पुलिस ने नाकेबंदी कर चार टीमें गठित की हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। भाजपा पार्षद शीतल चौधरी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली उनकी सफेद क्रेटा कार के शीशे पर लगी, जिससे चकनाचूर हो गया। हालांकि शीतल को कोई चोट नहीं आई है। यह हमला एनएचआरएफ रोड के पास कमला नेहरू नगर इलाके में हुआ, जब शीतल नोएडा से घर लौट रही थीं। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश में चार विशेष टीमें गठित की गई हैं।

शीतल अकेले संजय नगर जा रही थीं
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 8:30 बजे शीतल चौधरी गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर अकेले अपनी कार से जा रही थीं। तभी एनएचआरएफ रोड के पास कमला नेहरू नगर इलाके में हेलमेट पहने दो बदमाश बाइक पर सवार उनकी कार को ओवरटेक कर अचानक दो राउंड फायरिंग कर दी। गोली कार के विंडशील्ड पर लगी, लेकिन शीतल ने साहस दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रण में रखा और सुरक्षित स्थान पर पहुंच गईं। सूचना मिलते ही कविनगर थाना पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में भारी नाकेबंदी की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन शुरू कर दी। बता दें कि शीतल देओल वार्ड नौ की पार्षद हैं और उनका नाम सक्रिय पार्षदों में गिना जाता है। शीतल की ओर से देर रात को थाने में अज्ञात हमलावरों के बारे में जानकारी दी गई। 


पुलिस ने गठित की चार टीमें
एसीपी कवि नगर सूर्य बली मौर्य ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीमें लगा दी गई हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में लगता है कि यह सुनियोजित हमला हो सकता है, लेकिन अभी किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत दुश्मनी की पुष्टि नहीं हुई है। घटना के दौरान घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल नंबर भी खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।  

थाने पहुंचे भाजपा विधायक
वही, घटना के बाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल और विधायक संजीव शर्मा कवि नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में हुई है तो सभी बापूधाम थाने पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उन्होंने बात की है। संगठन पार्षद के साथ खड़ा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *