Greater Noida: नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25-29 सितंबर तक आयोजित होने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:30 बजे शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री उद्यमियों को संबोधित करेंगे और विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर प्रदर्शनी में लगे उत्पादों और सेवाओं की भी जानकारी लेंगे। प्रधानमंत्री और ट्रेड शो की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट इंटरनेशनल पहचान दिलाने के लिए तीसरी बार आयोजन हो रहे ट्रेड शो इस बार 2500 स्टॉल लगाई गई है। स्वदेशी ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्राथमिकता होगी। 80 से ज़्यादा देशों के प्रतिनिधि ट्रेड शो में शामिल होंगे। रसिया की 29 कंपनी और डेलिगेशन ट्रेड शो में शामिल होगा। कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए करीब 5 हज़ार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।